पटवारघर जाने की जरूरत नहीं : हस्ताक्षर सहित घर बैठे आनलाइन मिलेंगे दस्तावेज

by

एएम नाथ । शिमला :  हिमाचल प्रदेश में आम लोगों को आसानी से सुविधाएं देने के लिए कई सेवाओं को आनलाइन किया जा रहा है। कई तरह की सेवाओं के बीच अब जल्द ही जमाबंदी, इंतकाल व मुसाबी की नकल की सुविधा भी आनलाइन मिलेगी।

अभी जमाबंदी आनलाइन निकलती है, लेकिन पटवारी के पास जाकर लाल स्याही से नाम सहित कई तरह की जानकारी लिखवानी पड़ती है और हस्ताक्षर करवाने पड़ते हैं।

नई व्यवस्था जिसपर इन दिनों काम चला है उसमें पटवारखाने के चक्कर काटने से निजात मिलेगी। आनलाइन आवेदन करने पर आनलाइन ही दस्तावेज उपलब्ध होंगे और पटवारखाने जाने की आवश्यकता ही नहीं होगी।

डिजिटल माध्यम से हस्ताक्षरित जमाबंदी माड्यूल पर हो रहा काम : राजस्व विभाग डिजिटल माध्यम से हस्ताक्षरित किए गए जमाबंदी माड्यूल पर काम कर रहा है, जिससे फरद प्राप्त करने के लिए पटवारखाने में बार-बार जाने से छुटकारा मिलेगा। इसके अलावा आनलाइन इंतकाल माड्यूल तैयार करने की प्रक्रिया चल रही है। जिससे इंतकाल की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तेज होगी और इसे सीधे जमाबंदी से जोड़ा जा सकेगा।

अब बचेगा समय :  इन दस्तावेजों को ही लेने में काफी समय लोगों का बर्बाद हो जाता है। यही नहीं लंबा इंतजार भी करना पड़ता है। ऐसी व्यवस्था तैयार की जा रही है, जिसमें अब आनलाइन माध्यम से आवेदन करने के साथ आनलाइन माध्यम से शुल्क चुका सकेंगे और आनलाइन दस्तावेज मिल सकेंगे।

मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राजस्व विभाग के सारे रिकार्ड का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है। इसके तहत जमाबंदी, इंतकाल और मुसाबी भी आनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए प्रक्रिया चल रही है। इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। हालांकि इसे लागू करने में समय लगेगा। इसे पहले पायलट आधार पर लागू किया जाएगा। जिससे खामियों का पता लगाकर आवश्यक सुधार किए जा सकें और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हों।’

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हरनेरा के बड्ज में सामुदायिक भवन तथा एंबुलेंस मार्ग का किया शिलान्यास : सिविल अस्पताल में रोगियों की सुविधा को बनेंगे अतिरिक्त कमरेः पठानिया

शाहपुर, 09 अगस्त। विधायक केवल सिंह पठानिया ने हरनेरा पंचायत हरनेरा के बड़ज में वार्ड नंबर दो में सामुदायिक भवन तथा सिरमनी शिव मंदिर एंबुलेंस संपर्क मार्ग का भी शिलान्यास किया गया। इससे पहले...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

सर्च आपरेशन : 62 महिलाओं सहित 120 के खिलाफ एनडीपीएस एकट तहत मामला दर्ज ,एसटीएफ के आईजी आर के जायसवाल के नेतृत्व में 170 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने देनोवाल खुर्द में चलाया सर्च आपरेशन

गढ़शंकर : गांव देनोवाल खुर्द में पुलिस ने एसटीएफ के आईजी आरके जायसवाल के नेतृत्व में 170 कर्मचारियों ने नशा तस्करों के खिलाफ छे घंटे सर्च अपरेशन चलाया। जिसमें 120 नशा तस्करों के खिलाफ...
हिमाचल प्रदेश

ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने से पहले : एसओपी जारी करेगी पहले सरकार

शिमला : हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने से पहले सुक्खू सरकार इसके लिए एसओपी जारी करेगी। मुख्य सचिव ने वित्त विभाग के अधिकारियों को ऑफिस मेमोरेंडम जारी करके जल्द एसओपी तैयार...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

स्पीकर कुलदीप पठानिया ने दिलाई नवनिर्वाचित विधायक कमलेश ठाकुर , आशीष शर्मा व हरदीप बाबा को पद एवं गोपनीयता की शपथ

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने सोमवार को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित तीन नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई।  शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री, नेता...
Translate »
error: Content is protected !!