पटवारी के घर से मिली 33 रजिस्ट्रियां, खातों में लाखों रुपये, विजिलेंस द्वारा बड़े खुलासे

by

जिस पटवारी को बचाने के लिए पंजाब भर में काम ठप
चंडीगढ़ :  पंजाब में जिस को बचाने के लिए समूह पटवारी और कानूनगो  पंजाब भर में कामकाज ठप करके हड़ताल कर पर है । उसी के घर से विजिलेंस को 33 रजिस्ट्रियां मिली हैं। इसके अलावा विजिलेंस ने उसके खातों में करोड़ों रुपये होने का दावा किया है। जिससे पटवारी तथा कानूनगो की हड़ताल पर सवाल उठने लगे हैं।
बता दें कि विजिलेंस द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप में गांव नारीके के पटवारी पर द-रेवेन्यू पटवार यूनियन के जिला अध्यक्ष दीदार सिंह छोकरां के खिलाफ केस दर्ज किया है। 26 अप्रैल को पटवारी दीदार सिंह तथा नंबरदार तलविन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद ज्यूडिशियल हिरासत के दौरान संगरुर जेल में बंद हैं। इस केस को करवाने के लिए पंजाब भर के पटवारी तथा कानूनगो 15 मई तक समूचा कामकाज ठप करके सामूहिक छुट्टी पर चले गए हैं।
उधर विजिलेंस ने  उक्त पटवारी के खिलाफ और बड़े खुलासे  कर डाले। विजिलेंस द्वारा पटवारी के घर की तलाशी के दौरान करोड़ों रुपये की जायदाद, बैंक खातों में लाखों रुपये की नकदी तथा पटवारी के पद पर तैनात होने के बावजूद गांव के नंबरदार के तौर पर भी सरकार से करीब दो लाख रुपये का मानदेय वसूलने का खुलासा किया है।
विजिलेंस ब्यूरो यूनिट संगरुक के उप-कप्तान पुलिस सतनाम सिंह विर्क ने बताया कि तफ्तीश दौरान पता लगा है कि पटवारी दीदार सिंह गांव छोकरां का मौजूदा नंबरदार भी है। प्रीवैंशन आफ क्रप्शन एक्ट की धारा अनुसार नंबरदार पब्लिक सर्वेंट के घेरे में आया है तथा पटवारी दीदार सिंह ने बतौर नंबरदार अब तक कुल 2 लाख, एक हजार रुपये मान भत्ता प्राप्त करके पंजाब सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचाया है। राजस्व विभाग के नियमों के अनुसार जानते हुए भी पटवारी ने यह कार्य बुरी नीयत से किया है, इस संबंधी अगली कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
डीएसपी कि मुताबिक पटवारी के घर की तलाशी के दौरान करीब विभिन्न नामों पर 33 रजिस्ट्रियां मिली हैं, जिनके द्वारा खरीद की गई जायदाद पर करीब 1 करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। इसके अलावा बैंक में विभिन्न खातों में करीब 25 लाख रुपये जमा हैं।
उन्होंने बताया कि अदालत के आदेशों के तहत पटवारी ने मलेरकोटला स्थित एक निजी बैंक के लाकर की तलाशी ली जानी थी, पर आरोपी द्वारा लाकर की चाबी मुहैया नहीं करवाई गई। अदालत के आदेशों पर अब यह लाकर सील कर दिया गया है और मामले की अभी नांच जारी है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाई : फ़िरोज़पुर पुलिस ने एक नाबालिग सहित चार ग्रिफ्तार

फिरोजपुर :  एसएसपी फिरोजपुर सोमैया मिश्रा की टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा ली है। इस मामले बारे सौम्या मिश्रा, आईपीएस, एसएसपी फिरोजपुर ने प्रेस को बताया कि नशा तस्करों, असामाजिक तत्वों और...
article-image
पंजाब

A”Health check up medical

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/April 23 : Today BSF Kharkan Hoshiarpur organised a “Health check up medical camp” to provide free health check up and treatment for BSF personnel and their families. In this medical camp, Medical...
article-image
पंजाब

‘साडे बुजुर्ग, साडा मान’ योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समागम व कैंप 17: DC कोमल मित्तल

समागम के दौरान बुजुर्गों को स्वास्थ्य जांच के अलावा सरकार की अन्य योजनाओं का दिया जाएगा लाभ होशियारपुर, 09 नवंबर: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से बुजुर्गों की...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

21 करोड़ रुपये की सैलरी पाएंगी पाम कौर : भारत में किया जा रहा खूब सर्च

गूगल में सुंदर पिचाई, माइक्रोसॉफ्ट में सत्या नडेला, एडोबी में शांतनु नारायण, आईबीएम में अरविंद कृष्णा तो कुछ चुनिंदा नाम हैं, जो दुनिया की सबसे टॉप कंपनियों में टॉप की पोस्ट पर विजारमान हैं....
Translate »
error: Content is protected !!