पति-पत्नी ने किया होटल में चिट्टे का नशा : फिर आपस में लड़े, कमरे के अंदर का नजारा देख पंजाब पुलिस के उड़े होश

by

जीरकपुर :  पंजाब के जीरकपुर के एक होटल में देर रात पुलिस ने एक युवा दंपति को हेरोइन (चिट्टा) पीने के आरोप में गिरफ्तार किया। मामला तब सामने आया जब रमाडा होटल प्रबंधन ने पुलिस को सूचित किया कि एक जोड़ा नशे की हालत में होटल के कमरे में झगड़ा कर रहा है।

सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और तलाशी के दौरान हेरोइन के सेवन के सबूत बरामद किए। जीरकपुर थाना प्रभारी सतिंदर सिंह ने बताया कि होटल प्रबंधन से सूचना मिलने पर पीसीआर टीम के एएसआई राजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे। इसके बाद एएसआई सुलखन सिंह ने होटल के कमरे की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को इस्तेमाल किए गए पन्नी के टुकड़े, एक लाइटर और सिगरेट का पैकेट मिला। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों ने मौके पर ही स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ समय पहले हेरोइन का सेवन किया था।
 हरियाणा के रहने वाले :  गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 27 वर्षीय आदित्य प्रताप मुखर्जी, निवासी सोहना (गुड़गांव) और उसकी पत्नी 28 वर्षीय भावना निवासी भिवानी (हरियाणा) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा 27, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया है। डेरा बस्सी के सिविल अस्पताल में करवाए गए मेडिकल परीक्षण में दोनों का डोप टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। जांच में यह भी सामने आया कि आदित्य गुड़गांव की एक रियल एस्टेट कंपनी में कार्यरत है, जबकि उसकी पत्नी भावना पीएचडी कर रही हैं।

जीरकपुर परिजनों से मिलने आया था कपल : 
पुलिस ने बताया कि दंपति जीरकपुर अपने परिजनों से मिलने आए थे। आदित्य के पिता प्रतीक मुखर्जी का इलाज जेपी अस्पताल में चल रहा था, जिसके चलते दोनों ने होटल में रात बिताने का निर्णय लिया। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि हेरोइन दंपति को कहां से और कैसे मिली। पुलिस टीम होटल परिसर के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्होंने नशे का सामान खुद लाया था या किसी तीसरे व्यक्ति ने उन्हें उपलब्ध कराया। वहीं गिरफ्तार दंपति को डेरा बस्सी कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां अदालत यह तय करेगी कि उन्हें पटियाला सेंट्रल जेल भेजा जाएगा या मोहाली नशामुक्ति केंद्र में इलाज के लिए भेजा जाएगा।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

5 किलोग्राम वजन का संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने किया बरामद

अमृतसर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पंजाब पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में पंजाब के अमृतसर जिले में लगभग 5 किलोग्राम वजन का संदिग्ध हेरोइन का एक पैकेट बरामद किया। “सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ)...
article-image
पंजाब

Chowdhary Rakesh Kumar Promoted to

Nawanshahr/Daljeet Ajnoha/Nov.11 Sub-Inspector Rakesh Kumar, posted at Behram Police Station, has been promoted to the rank of Inspector. On this occasion, Senior Superintendent of Police (SSP) Dr. Mehtab Singh and Superintendent of Police (Investigation)...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

6 लाख रुपए की लागत से गांव बड़ला में बने आधुनिक जिम का उद्घाटन

सरकार नौजवानों के स्वास्थ्य और खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कार्य कर रही है:–डॉ. ईशांक कुमार होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. ईशांक कुमार ने गांव बडला में नव-निर्मित...
article-image
पंजाब

एमएलए स्टीकर वाली कार मिली दलजीत के घर में : पूर्व मंत्री संगत गिलजियां की चेकबुक और जंगलात विभाग से जुड़ी फाइलें भी उसी कार से मिली

दलजीत ही मंत्री के पूरे लेन-देन का हिसाब रखता था चंडीगढ़, 17 जुलाई पूर्व कांग्रेसी जंगलात मंत्री संगत सिंह गिलजियां के भतीजे दलजीत गिलजियां को आज मोहाली कोर्ट में पेश किया जाएगा। दलजीत को...
Translate »
error: Content is protected !!