पत्नी की चाकू मार कनाडा में की हत्या, वारदात की वीडियो बना मां को भेजी : कनाडा में रहती बेटी ने अपने पिता को मिलने के लिए बुलाया था

by

लुधियाना : कनाडा में रहती बेटी ने अपने पिता को मिलने के लिए बुलाया लेकिन पिता ने कनाडा पहुंचने के पांच दिनों बाद ही अपनी पत्नी की चाकू मार कर हत्या कर दी। मृतका की पहचान बलविंदर कौर निवासी गांव मल्ला के रूप में हुई है।  आरोपी ने इस वारदात को अंजाम देने के बाद वीडियो बनाकर लुधियाना में रहती अपनी मां को भी भेजा।

कनाडा पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है। आरोपी की पहचान जगप्रीत सिंह उर्फ राजू निवासी पखोवाल रोड लुधियाना के रूप में हुई है। मृतका के पिता हिम्मत सिंह ने बताया कि उसकी बेटी बलविंदर कौर (41) की शादी वर्ष 2000 में लुधियाना के पक्खोवाल रोड निवासी जगप्रीत सिंह उर्फ राजू के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसकी बेटी को दहेज के लिए काफी परेशान करते थे। उससे मारपीट भी की जाती थी। उसने शादी के समय लड़के वालों की हर मांग को पूरा करते हुए दहेज दिया था।

उन्होंने बताया कि उसकी चार बेटियां हैं, जिसके कारण वह बेटी के ससुराल वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करवा सके। अगर कार्रवाई करवाते तो फिर बाकी बेटियों की जिंदगी दांव पर लग जाती। इसी कारण वह चुपचाप सहते रहे।  उन्होंने कहा कि उसकी बेटी के दो बच्चे हरनूरप्रीत कौर और गुरनूर सिंह है। हरनूरप्रीत कौर को 2020 में आईलेट्स करवाने के बाद कनाडा में पढ़ने के लिए भेजा था। जनवरी 2022 में बलविंदर कौर अपनी बेटी से मिलने कनाडा चली गई। इसको लेकर भी उनका दामाद झगड़ा करता रहता था कि उसे कनाडा क्यों नहीं बुलाया गया।

जगप्रीत सिंह बार-बार उसकी बेटी को फोन कर जल्द कनाडा बुलाने की जिद करने लगा। जिद के आगे बेबस हुई हरनूरप्रीत कौर ने अपने पिता को भी बुलाने के कागज भेज दिए। आरोपी एक सप्ताह पहले 11 मार्च को कनाडा पहुंच गया। कनाडा पहुंचने के पांच दिन बाद ही उसने अपनी पत्नी बलविंदर कौर का चाकू मारकर बेरहमी से कत्ल कर दिया। आरोपी जगप्रीत सिंह ने इस दौरान वीडियो भी बनाया और लुधियाना में रहती अपनी मां भेज दिया। यह वीडियो जब उसके दोहते गुरनूर सिंह (18) ने अपनी दादी के मोबाइल में देखा तो उसके पैरों तले जमीन निकल गई।                                     इसके बाद उसने इस घटना के बारे में अपने नाना समेत अन्य अपने परिजनों को दी। मृतका के पिता हिम्मत सिंह ने बताया कि बलविंदर कौर के हत्यारे जगप्रीत सिंह को कनाडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि अब वह बेटी के शव का इंतजार कर रहे है ताकि वह अपने गांव में बेटी का अंतिम संस्कार कर सके उन्होंने पंजाब व केन्द्र सरकार से अपील करते हुए मांग की है कि सरकार जल्द से जल्द उनकी बेटी का शव भारत लाने में उनकी मदद करें।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

मुसलमानों की विरासत को बचाने की कोशिश या धार्मिक हस्तक्षेप….? जानिए वक्फ अधिनियम 2025 में क्या है सच्चाई?

देशभर में अधिनियम 2025 का संशोधन पर  तीखी बहस और गहमागहमी का कारण बन गया है. कुछ लोग इसे मुसलमानों के धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप और सांप्रदायिक स्वतंत्रता पर खतरा बता रहे हैं, तो...
article-image
पंजाब

भ्रष्ट तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों पर जल्द सख्त कार्रवाई कर सकती पंजाब सरकार : विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक ने मुख्य सचिव को इसकी एक सूची सौंप दी, एजेंटों के माध्यम से चल रही रिश्वतखोरी

चंडीगढ़ : विजिलेंस ब्यूरो के मुख्य निदेशक ने मुख्य सचिव को इसकी एक सूची सौंप दी है। इसके साथ एक रिपोर्ट भी दी गई है, जिसमें बताया गया है कि भ्रष्टाचार किस तरह से...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पूर्व विधायक गोल्डी की बड़ी बहन का देहांत : कल मोहाली में किया जायेगा अंतिम संस्कार

गढ़शंकर । पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी की बड़ी बहन अशोकी पाठक का कल देहांत हो गया। उनका अंतिम संस्कार कल साढ़े ग्यारह वजे मोहाली में किया जाएगा। पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी की...
article-image
पंजाब

राजनीति छोड़ो और पंजाब की खबर लो : सुनील जाखड़

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के प्रदेश प्रधान और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग सहित पंजाब कांग्रेस के सांसदों द्वारा बीते दिनों लोकसभा के बाहर में भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन किया गया था। इसे...
Translate »
error: Content is protected !!