होशियारपुर/ब्यूरो : प्राचीन शिव मंदिर पैंजुआना में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भव्य धार्मिक समागम का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति द्वारा प्रसिद्ध पत्रकार और समाजसेवी डॉ. दलजीत अजनोहा को पत्रकारिता में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने और उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह में सरपंच रघुवीर सिंह, नंबरदार रामदास जी, नंबरदार गुरबख्श सिंह, नंबरदार बलविंदर सिंह, मुख्य सेवादार बख्शीश सिंह काला, सेवादार अमन शर्मा और थाना प्रभारी दविंदर सिंह सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
इस पावन अवसर पर हजारों श्रद्धालु भगवान शिव की भक्ति में लीन होकर पूजा-अर्चना में शामिल हुए। मंदिर समिति द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने श्रद्धा पूर्वक प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर प्रबंधकों ने बताया कि महाशिवरात्रि पर हर साल इस तरह के भव्य आयोजन किए जाते हैं, जिसमें स्थानीय लोगों की सक्रिय भागीदारी रहती है। अपने सम्मान पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए डॉ. दलजीत अजनोहा ने कहा कि यह सम्मान उनके लिए गर्व की बात है और वे भविष्य में भी पत्रकारिता और समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान देते रहेंगे।