परोईयां कलां से घरवासड़ा के लिए तैयार किया जा रहा ट्रैकिंग रूटः वीरेंद्र कंवर

by
ऊना : ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, कृषि, मत्स्य व पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने परोईयां में जनसमस्याएं सुनते हुए बताया कि प्रत्येक पंचायत में हर साल पांच बड़े काम किए जाऐंगे जिनकी लागत 5 लाख रूपये से अधिक होगी। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा की मुख्य सड़कों की स्थिति पहले से बहुत ज्यादा बेहतर हुई है और जल्द ही क्षेत्र की शेष सम्पर्क सड़कों के सुधारीकरण का कार्य भी पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि दोबड़-कुशियाला सड़क का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त डब सड़क के लिए 15 लाख रूपये स्वीकृत किए गए हैं और उन्होंने यहां रेन शैल्टर बनाने का भी आश्वासन भी दिया।
उन्होंने बताया कि कुटलैहड़ विधानसभा में पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए कुटलैहड़ पर्यटन विकास सोसाईटी गठित की गई है जिसका अध्यक्ष डीसी ऊना व सदस्य सचिव एसडीएम बंगाणा को बनाया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि झंगियां में स्थित गरीब नाथ मंदिर के आस-पास वाले क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जा रहा है, जिसके लिए एक करोड़ 65 लाख रूपये का बजट स्वीकृति के लिए आरडी विभाग के माध्यम से लोक निर्माण विभाग को भेज दिया गया है। इसके अतिरिक्त घरवासड़ा-चोगाठ में तालाब निर्मित कर उस क्षेत्र का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है तथा परोईयां कलां-घरवासड़ा के लिए ट्रैकिंग रूट भी तैयार किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि तलाई गांव में बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए चार करोड़ रूपये की लागत से 33 केवी सब-स्टेशन जल्द स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टीहरा में हैली पैड बनाया जाएगा और जल्द ही आने वाले समय में हैली टैक्सी सेवा शुरू कर दी जाएगी। मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विकास को नए आयाम दिए जा रहे हैं ताकि विश्व के मानचित्र पर इसकी अलग पहचान बनाई जा सके। इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर द्वारा जनसमस्याओं का निपटारा मौके पर किया गया और कुछ समस्याओं को संबंधित विभागों को जल्द से जल्द निपटारा करने को कहा।
इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग शशिपाल धीमान, बीडीसी उपाध्यक्ष बंगाणा जमीत सिंह, उपप्रधान धर्मेंद्र पाल, एसडीओ आईपीएच हरभजन सिंह, नायब तहसीलदार धर्मपाल नेगी, युवा मोर्चा प्रधान शुभम सहित विभिन्न पंचायतों के प्रधान-उपप्रधान व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

You may also like

हिमाचल प्रदेश

बिलासपुर जिला में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, पहले ही दिन घुमारवीं उपमंडल के 7 पंचायतो के लोगों की सुनी समस्याएं

बिलासपुर 17 जनवरी :   बिलासपुर जिला में सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार में तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्मानी ने ग्राम पंचायत कसारू में पौधारोपण कर किया। इस कार्यक्रम में विकास...
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री 17 को गलोड़ से करेंगे ‘सरकार गांव के द्वार’ का शुभारंभ : जिला के अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी अलग-अलग दिन आयोजित होंगे कार्यक्रम – DC हेमराज बैरवा

उपायुक्त हेमराज बैरवा ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश हमीरपुर 12 जनवरी:  प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम आरंभ करने जा...
हिमाचल प्रदेश

आपदा राहत कोष-2023 के लिए उदारतापूर्वक अंशदान : मुख्यमंत्री को चेक भेंट किए

हमीरपुर : मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज विभिन्न संगठनों और दानी सज्जनों ने आपदा राहत कोष-2023 के लिए उदारतापूर्वक अंशदान किया। मुख्यमंत्री को सेरा के विश्राम गृह में उनके पैतृक गांव भवड़ां तथा...
समाचार , हिमाचल प्रदेश

पारंपरिक गद्दी वेशभूषा चोला-डोला पहनकर मुख्य सचेतक पठानिया ने किया लोक नृत्य : उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने ज़िला स्तरीय छतराड़ी जात्र मेले में भाग लिया 

क्षेत्र की पारंपरिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक गतिविधियों का समावेश  है ऐतिहासिक छतराड़ी जातर मेला एएम नाथ। चंबा : हिमाचल प्रदेश विधानसभा में उप मुख्य  सचेतक  केवल सिंह पठानिया ने आज माँ शिव-शक्ति  के छतराड़ी स्थित...

Leave a Comment

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!