पहलगाम हत्याकांड में जान गंवाने वालों को विभिन्न सार्वजनिक संगठनों श्रद्धांजलि दी : पहलगाम नरसंहार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए घटना की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की

by

गढ़शंकर, 1 मई : पहलगाम हत्याकांड और देश में फैलाई जा रही नफरत के खिलाफ गढ़शंकर के विभिन्न उग्रवादी संगठन गांधी पार्क में एकत्र हुए और कश्मीर के पहलगाम हत्याकांड में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि देने के बाद शहर में प्रदर्शन किया और मांग की कि पहलगाम हत्याकांड की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि इसके पीछे की साजिश और कारणों का पता लगाया जा सके और सच्चाई लोगों के सामने लाई जा सके।
इस अवसर पर विभिन्न प्रदर्शनकारी संगठनों के नेता मुकेश कुमार, कुलभूषण महिंदवानी, हरमेश ढेसी, दर्शन सिंह मट्टू, मक्खन सिंह मोइला वहदपुरी, महिंदर सिंह बड़ोयाण व प्रिंसिपल बिक्कर सिंह व हंसराज गढ़शंकर ने कहा कि जब केंद्र सरकार ने देश की सबसे बड़ी सेना जम्मू-कश्मीर में तैनात कर रखी है, तथा चप्पे-चप्पे पर सेना तैनात है।  फिर भी इतना बड़ा आतंकी हमला हो जाता है। वह भी ऐसी जगह जहां देश-दुनिया से पर्यटक घूमने आते हैं, तो यह हमला सुरक्षा के मामले में भारी खामियों का सवाल खड़ा करता है। दूसरा गोदी मीडिया लगातार हिंदू मुस्लिम का मामला बनाने के लिए आग को हवा दे रहा है। जिसकी कड़ी निंदा की जानी चाहिए। क्योंकि ऐसे नफरत भरे भाषणों के कारण ही देश में कश्मीरी छात्रों व मुस्लिम लोगों पर हमले बढ़े हैं। इन हमलों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए। इस अवसर पर नेताओं ने मांग की कि भारत-पाक के बीच बन रहे युद्ध के माहौल को समाप्त कर आपसी बातचीत शुरू की जाए और जम्मू-कश्मीर का मसला सैन्य तरीके से न सुलझा कर राजनीतिक तरीके से सुलझाया जाए तथा पहलगाम में हुई घटना की उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच करवाई जाए। भारत-पाक द्वारा एक-दूसरे पर लगाई गई पाबंदियां तुरंत हटाई जाएं तथा आपसी व्यापार खोला जाए। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के नेता सुखदेव डानसीसवाल, दविंदर महिंदवानी, परमजीत चौहड़ा ,  जोगिंदर कुलेवाल, जरनैल सिंह, अमरजीत बंगड़, परमानंद, बीबी सुभाष मट्टू, शाम सुंदर, गुरमेल सिंह, सतनाम सिंह पीटीआई, राम जी दास चौहान, डॉ. लखविंदर बिल्डों , कश्मीर सिंह भज्जल, लाल सिंह अलीपुर, बलवंत राम, शिगारा राम भज्जल, मनजीत सिंह बंगा, गुरनाम सिंह, हरभजन सिंह गुलपुर, मा. मनदीप सिंह व गुरमीत वाहिदपुर आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Recovery of property tax, water

Hoshiarpur/Jan17/Jan.17 :  Municipal Corporation Commissioner Dr. Amandeep Kaur said that recovery of property tax, water supply and sewerage bills, trade license and rent/tahibazari has started in the Municipal Corporation office. Counters have been set up...
article-image
पंजाब , हरियाणा

सांसद मनीष तिवारी ने ग्रुप हाउसिंग सोसायटी, सेक्टर 49 डी में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का किया उद्घाटन

संसदीय कोटे से दी थी 5 लाख रुपए की ग्रांट चंडीगढ़, 6 जुलाई: चंडीगढ़ के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने संसदीय कोटे से जारी 5 लाख रुपए की ग्रांट से सेक्टर-49डी...
पंजाब

चालक द्वारा टेंपू पलटा देने से दो मजदूरों की मौत, मजदूरों का आरोप चालक ने साथियों संग मिलकर मारपीट की ओर अढ़ाई लाख रुपये व महिलाओं से गहने छीन लिए

माहिलपुर – टेंपू किराए पर कर माहिलपुर से अलीगढ़ उत्तरप्रदेश जा रहे मजदूरों से टेंपू चालक व उसके साथियों ने मारपीट कर व उनसे अढाई लाख रुपये लूट और महिलाओं द्वारा पहने गहने तक...
article-image
पंजाब

Praised the Government of India

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/May 9 : Today a meeting of the Intizamia Jama Masjid Eidgah Committee was held. On this occasion, President Khurshid Ahmad praised the Government of India and the Indian Army for “Operation Sindoor”...
Translate »
error: Content is protected !!