पांगी में बर्फ का कहर, पल भर में मलबे में तब्दील हुआ दो मंजिला मकान

by

एएम नाथ। चम्बा : हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का जनजातीय क्षेत्र पांगी इन दिनों कुदरत के कड़े इम्तिहान से गुजर रहा है। बीते दिन हुई भारी बर्फबारी ने जहाँ जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है, वहीं अब इससे नुकसान की खबरें भी सामने आने लगी हैं। ताजा मामला ग्राम पंचायत किलाड़ के थमोह गाँव का है, जहाँ बर्फ के भारी वजन के कारण एक व्यक्ति का दो मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय मकान के अंदर कोई मौजूद नहीं था, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

यह घटना बीते दिन देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक कुलदीप पुत्र मोहन लाल जो कि करोहती निवासी का पुराना मकान भारी बर्फबारी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी बर्फबारी के चलते इस दो मंजिला मकान की दीवारें और छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर गिर गईं। राहत की बात यह है कि पीड़ित परिवार अब अपने नए घर में रहता है और पुराना मकान खाली पड़ा था, जिससे किसी भी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया। पंचायत प्रधान ने तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित परिवार को फौरी राहत राशि प्रदान की। इस घटना की पुष्टि करते हुए एसडीएम पांगी अमनदीप ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि घटना की खबर मिलते ही इलाके के पटवारी को मौके पर भेज दिया गया है। एसडीएम ने निर्देश दिए हैं कि पूरे नुकसान का सही-सही आकलन किया जाए ताकि प्रभावित परिवार को सरकारी नियमों के तहत उचित मुआवजा मिल सके। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पुराने और जर्जर मकानों के आसपास जाने से बचें, क्योंकि बर्फबारी का खतरा अभी टला नहीं है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

कांग्रेस बैलेट में 74 सीटों पर आगे थी – मशीन खुलते ही पीछे कैसे हो गई : दीपेंद्र हुड्डा

रोहतक, 14 नवंबर : सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में भाजपा सरकार चुनाव के समय जनता से किये वादों को पूरा करे। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रतिपक्ष जनता की उम्मीदों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

1 अगस्त से कॉलेजों में पढ़ाई शुरू : हिमाचल के डिग्री/संस्कृत कॉलेजों में 10 जुलाई से दाखिले

शिमला : हिमाचल प्रदेश के सभी डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में 10 जुलाई से दाखिले शुरू होंगे। और 1 अगस्त से कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। हिमाचल के कॉलेजों में 4 जुलाई तक...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

पूर्व भाजपा सरकार ने चुनाव जीतने के उद्देश्य से 5,000 करोड़ रुपये की रेवड़ियां बांटीं : मुख्यमंत्री सुक्खू

ढली में नवनिर्मित बस स्टैंड जनता को किया समर्पित एएम नाथ।  शिमला ;; मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज शिमला में 13.25 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित ढली बस अड्डा जनता को समर्पित...
article-image
हिमाचल प्रदेश

दुलैहड मे दो युवको से 5.65 ग्राम हैरोइन बरामद

हरोली : जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर के दिशा निर्देशों पर नशे में संलिप्त लोगों पर जीरो टॉलरेंस नीति पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कडी मे आज एक बार फिर हरोली...
Translate »
error: Content is protected !!