पांच महीने से कैबिनट की बैठक करने के लिए समय नही लेकिन मुख्समंत्री फ्रांस घूमने के लिए कर रहे भाग दौड़ : पूर्व विधायक गोल्डी

by

गढ़शंकर । सरकार दुारा पंजाब व पंजाबियों के लिए काम करने के दावे करने वाली आम आदमी पार्टी की मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार की हालत है यह है कि पांच महीने से कैबिनट की बैठक ही नहीं की जा रही। जिन बैठकों में पंजाब में विकास कार्यो व लोगो की भलाई के लिए किए कामों के प्रस्ताव पास करने होते है और ग्रांटे जारी करने के फैसले किए जाते है। यह शब्द काग्रेस के पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने पत्रकारों से बातचीत दौरान कहे। उन्होंने कहा कि जबकि मुख्यमंत्री को फरांस जाकर मैच देखने की चिंता सता रही है। वह भी एक सप्ताह से ज्यादा पैरिस में गुजारने के लिए शौर मचा रहे है।
उन्होंने कहा कि कैबिनट की बैठक ना होने के कारण पंजाब के सभी विभागों के जरूरी काम भी ठप पड़े है। लोगो के लिए काम करने के सरकार दाबे कितने झूठे है यह तो ढाई वर्ष के कार्याकाल में साबित हो ही चुका है। उन्होंने कहा कि फसली बिभिन्नता व वातावरण की सव्छता के लिए केंद्र सरकार दुारा 300 करोड़ दुारा जारी कर दिए थे। लेकिन भगवंत मान सरकार की नाकामी के कारण वह राशि भी पंजाब को नहीं मिल पाई। क्योंकि इस योजना में 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार दुारा डालने थे। पंजाब सरकार दुारा धान की रौपाई होने के बाद विज्ञापन देने शुरू किए कि सात हजार प्रति एकड़ किसानों को अन्य फसलें बोने पर दिया जाएगा। जब किसानों ने धान की रोपाई ही कर दी थी तो विज्ञापन देने का क्या अर्थ रह जाता है। सरकार के पास अपने हिस्से का  दौ सौ करोड़ डालने के लिए ही नहीं थे तो यह सब ड्रामा किया गया।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को मिलने का समय देकर मुख्यमंत्री हर बार भाग जाते है। कर्मचारियो की मागों को सरकार सुनने को तैयार नहीं। जव कर्मचारी अपनी मागों के लिए संघर्ष करते है तो पुलिस से उन्हें पिटवा जाता है। भगवंत मान सरकार हर फ्रंट पर पूरी तरह फैल हो चुकी है। कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। इस दौरान नंबरदार जरनैल सिंह, बब्बू सैला खुर्द आदि मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कुंवर एडवोकेट विश्वपाल राणा ने देशवासियों को दीवाली,बंदी छोड़ दिवस व विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं

कुंवर एडवोकेट विश्वपाल राणा ने देशवासियों को दीवाली,बंदी छोड़ दिवस व विश्वकर्मा दिवस की शुभकामनाएं। उन्होंने कहा कि प्रकाश का यह पावन पर्व सबके जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए। कुंवर विश्वपाल...
article-image
पंजाब

रंगदारी न मिलने पर पूर्व सरपंच के घर पर चलाई गोलियां, भतीजा घायल; 3 गिरफ्तार

अमृतसर। पुलिस थाना सदर क्षेत्र के राम नगर कॉलोनी में रंगदारी न मिलने पर बदमाशों ने शिरोमणि अकाली दल (शिबद) के पूर्व सरपंच कमल बंगाली के घर पर गोलियां चला दीं। गोली लगने से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

नए लेबर कोड लागू होते ही बदल जाएगा नौकरी का सिस्टम! सैलरी स्ट्रक्चर से लेकर ग्रेच्युटी तक यहाँ जाने 10 बड़े बदलाव

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने लेबर सुधारों के लिए अब तक का सबसे बड़ा कदम उठाया है। इसने 29 लेबर कानूनों को खत्म कर दिया है, और उनकी जगह चार नए लेबर कोड लाए...
Translate »
error: Content is protected !!