पिता का देहांत होने पर अधिकारी उनसे पार्टी मांग रहे :पिता के देहांत को 14 महीने हो चुके , इंतकाल कराने गए तो उनसे प्रति किला 500 रुपए मांगे

by

चंडीगढ़ : अब आम आदमी पार्टी के एक वर्कर हरिंदर सिंह ने ही पंजाब में बढ़ रहे भ्रष्टाचार की पोल खोली है। उसने यह मुद्दा मुक्तसर के गांव रामगढ़ चुगा में पहुंची कैबिनेट मंत्री डॉ बलजीत कौर के सामने उठाया। बीती 17 दिसंबर को मंत्री गांव में पहुंची थी। इस दौरान हरिंदर ने उन्हें आपबीती बयां की।
आम आदमी पार्टी वर्कर हरिंदर सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि उनके पिता के देहांत को 14 महीने हो चुके हैं। लेकिन कानूनी वारिस होने के नाते वह इंतकाल कराने गए तो उनसे प्रति किला 500 रुपए मांगे गए। यहां तक की पिता का देहांत होने पर अधिकारी उनसे पार्टी मांग रहे हैं।
हरिंदर ने कहा कि उनके यहां कुप्रथा नहीं है कि देहांत होने पर पार्टी दी जाए। हरिंदर ने यह बात रिश्वत की डिमांड करने वाले अधिकारी के सामने ही कही। इसके बाद पटवारी से बात की गई लेकिन हल नहीं हुआ। इसके बाद नायब तहसीलदार ने 600 रुपए फीस के साथ समाधान की बात कही। लेकिन फिलहाल हल होना बाकी है।
पेयजल और सिंचाई की समस्या गंभीर : हरिंदर सिंह ने अपनी बात की शुरुआत करते हुए मंत्री डॉ. बलजीत कौर से कहा कि 21 जुलाई 2022 को वह गांव के दौरे पर आई। लेकिन कुछ समय बाद ही लौट गई। जबकि उन्होंने ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया था।
हरिंदर सिंह ने कहा कि गांव में पीने के पानी और सिंचाई के पानी की सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने मंत्री से इस समस्या के समाधान करने को कहा। ऐसा नहीं होने पर चेताया कि अगली बार चुनाव प्रचार के दौरान वह गांव में आई तो उनसे यह सवाल पूछा जाएगा।
पार्टी वर्कर हरिंदर सिंह ने कहा कि संगरूर चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने CM पंजाब भगवंत मान को अर्जी दी थी। उन्होंने गांव में विकराल हो चुकी पेयजल और सिंचाई के पानी की समस्या के समाधान की मांग की थी। लेकिन आज तक समस्या जस की तस है।
उन्होंने मंत्री डॉ. बलजीत कौर से पूछा कि वह बताएं कि किस अधिकारी को कहां लिखकर देना है, ताकि समस्या का हल हो सके। हरिंदर ने मंत्री से कहा कि गांव के लोगों की छोटी-छोटी समस्याएं हैं। किसी व्यक्ति की पेंशन काटी गई है, किसी के घर के सामने हाई वोल्टेज तार निकली है।
हरिंदर ने मंत्री से कहा कि 72 हजार वोटरों ने उन्हें चुना है और उन्हें ही लोगों की उम्मीद पर खतरा उतरना है।
गांव पर बीमारी का खतरा, पाइप लाइन प्रोजेक्ट पूरा करें, पार्टी वर्कर हरिंदर सिंह ने कहा कि गांव के लोग हैपेटाइटस-सी, काला पीलिया और अन्य बीमारियों से ग्रस्त हैं। यहां तक कि गांव का मौजूदा सरपंच भी हैपेटाइटस-सी का मरीज है। उन्होंने कहा कि लोग सभी समस्याओं से जूझ लेंगे लेकिन पीने के पानी की 4 किमी पाइप लाइन का प्रोजेक्ट पूरा किया जाए। हरिंदर ने कहा कि मंत्री ने भरोसा दिलाया था। लेकिन 10 महीने बीतने पर भी कोई हल नहीं हो सका है। लोगों को पीने के पानी और सिंचाई के पानी की काफी परेशानी है। सिंचाई का पानी काफी खराब है। इस समस्या का हल मांगा, हरिंदर ने मंत्री से सब्सिडी वाली पाइप मंजूर करवाने की डिमांड रखी। उसने बताया कि ड्रेन पाइप कोटकपूरा से जोड़ी गई है। लेकिन इसे गांव के पास आकर अपग्रेड करते हुए बड़ा करना चाहिए, ताकि पानी उछल कर फसलों का नुकसान न पहुंचा सके। गांव के लोग घर ढहने से धर्मशाला में ठहरे पार्टी वर्कर हरिंदर सिंह ने कहा कि गांव के आर्थिक रूप से कमजोर कुछ लोगों के मकान ढह गए थे। आज भी वह धर्मशाला में बैठे हैं। उन्होंने मंत्री से इसका समाधान भी मांगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

अध्यापिकों ने मांगों संबंधी एसडीएम के माध्यम से शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा

गढ़शंकर : 3582 अध्यापक यूनियन के आह्वान पर आज 3582 अध्यापक यूनियन व डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब के सहयोग से अपनी मांगों के लिए संयुक्त रूप से एसडीएम गढ़शंकर के माध्यम से शिक्षा मंत्री...
article-image
पंजाब

बीनेवाल में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला करने के आरोप में पांच पर हत्या का प्रयास करने के आरोप में मामला दर्ज

गढ़शंकर : गांव बीनेवाल में युवक पर तेजधार हथियारों से हमला कर गंभीर घायल करने के आरोप में गढ़शंकर पुलिस ने पांच के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। युवक की हालत गंभीर बनी...
article-image
पंजाब

भाजपा प्रत्याशी निमिषा मेहता ने गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल किया

गढ़शंकर – गढ़शंकर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी निमिषा मेहता ने अपने समर्थकों सहित एसडीएम कार्यालय में आना नामांकन पत्र दाखिल किया। भाजपा नेत्री निमिषा मेहता की रिहायश से उनके समर्थकों ने एसडीएम कार्यालय...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भाजपा के कर्मठ नेता थे धर्मपाल सभ्रवाल : खन्ना

होशियारपुर l 22 सितम्बर : भाजपा के पूर्व राज्यसभा सांसद अविनाश राय खन्ना भाजपा नेता धर्मपाल सभ्रवाल के निधन पर शोक व्यक्त करने उनके निवास स्थान पहुंचे। खन्ना ने कहा कि धर्मपाल सभ्रवाल भाजपा...
Translate »
error: Content is protected !!