पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ढूंढ निकाला शिमला से गायब हुए 3 बच्चों को : एक बच्चा पंजाब के शिक्षा मंत्री के चचेरे भाई का बेटा बताया जा रहा

by

शिमला के कोटखाई के चैथला में मिले बच्चे, धमकी देने वाले आरोपी को भी पकड़ा

एसपी शिमला और ASP शिमला ने की बच्चों से बात, सुरक्षित है तीनों बच्चे

आउटिंग डे पर निकले बिशप कॉटन स्कूल शिमला के तीन छात्र हुए थे लापता

एएम नाथ। शिमला :  शिमला पुलिस ने 24 घंटे के अंदर शिमला से गायब हुए 3 बच्चों को ढूंढ निकाला है। लापता हुए बच्चे शिमला के कोटखाई के चैथला में मिले है। बच्चों को एक व्यक्ति दिल्ली नंबर की कार में धमका कर ले गया था। असली कहानी पूछताछ के बाद सामने आएगी। धमकी देने वाले आरोपी को भी पकड़ा गया है। एसपी और ASP शिमला ने बच्चों से बात की है। पुलिस का कहना है कि तीनों बच्चे सुरक्षित है।
गौर रहे कि शनिवार को बिशप कॉटन स्कूल (बीसीएस ) शिमला के बच्चों का आउटिंग डे था। इस दौरान बच्चे अपना जो जरूरी सामान और शॉपिंग शिमला के मालरोड और रिज मैदान पर करते हैं। इसके बाद बच्चों को दोबारा से स्कूल के हॉस्टल जाना पड़ता है। शनिवार को भी हर सप्ताह की तरह बच्चे आउटिंग डे पर आए, बाकी सभी बच्चे तो समय रहते हॉस्टल के लिए चले गए, लेकिन इनमें से तीन बच्चे विदांश, अंगद व हितेंद्र सिंह तीनो कक्षा छह के छात्र हैं वापस हॉस्टल नहीं पहुंचे। स्कूल प्रबंधन की ओर से इस मामले में पुलिस को गुमशुदगी की शिकायत दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने 24 घंटों में बच्चों को ढूंढ निकला है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि बच्चों को धमकी देने वाला आरोपी पकड़ा गया है। बच्चों से बात हो गई है। बच्चे सुरक्षित हैं।

एक बच्चा पंजाब के शिक्षा मंत्री के चचेरे भाई का बेटा बताया जा रहा : 
इन तीनों बच्चों में से एक  हिमाचल के कुल्लू, एक पंजाब के मोहाली व एक हरियाणा के करनाल के रहने वाले हैं। परिवारों के संपर्क में एक अज्ञात अमेरिकी मोबाइल नंबर से भी बात होनी बताई जा रही थी, जिस पर फिरौती का अंदेशा भी जताया जा रहा था, लेकिन पुलिस के पास ऐसी कोई सूचना नहीं थी।
शिमला पुलिस ने कई टीमें बनाई थी, जिन्हें चारों ओर फैलाया गया था। पुलिस के पास सबसे बड़ी चुनौती यह थी कि बच्चों के पास मोबाइल नहीं थे, जिससे उनकी लोकेशन ट्रेस करनी मुश्किल हो गई थी, लेकिन पुलिस ने इन्हें आखिरकार ढूंढ निकाला है। यह यहां कैसे पहुंचे और इन्हें कोई लेकर गया या फिर ये स्वयं ही चले गए, इसके लिए पुलिस इन बच्चों से भी पूछताछ करेगी, ताकि वास्तविकता का पता चल सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

छात्रों ने साथी छात्र की रहस्यमय मौत के जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर ट्रैफिक जाम कर किया प्रदर्शन

साढ़े तीन घंटे बाद प्रदर्शनकारियों ने डिप्टी स्पीकर, डीएसपी से आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर मुख्य मार्ग पर लगाया धरना किया खत्म गढ़शंकर, 10 अक्टूबर : गढ़शंकर-चंडीगढ़ रोड पर स्थित गुरसेवा...
article-image
पंजाब

गांव बारपुर में ढाई साल से बंद पड़े सिंचाई के ट्यूबवेल को निमिषा मेहता ने एक दिन में बिजली का कनेक्शन करवाकर किसानों की समस्या का किया समाधान

गढ़शंकर : गढ़शंकर से भाजपा की हलका इंचार्ज निमिशा मेहता ने गांव बारापुर के किसानों दुआर करीब ढाई साल से बंद पड़े सिंचाई के ट्यूबवेल को चालू करवाने की मांग को पूरा करते हुए...
article-image
पंजाब , समाचार

कोकोवाल के जंगलों से पंचायत की जमीन से लकड़ी चोरी : कोकोवाल गुज्जरां के सरपंच ने लकड़ी चोरों द्वारा काटी गई लकड़ियों को अपने कब्जे में लिया, वन विभाग के अधिकारी मामले से अनजान।

गढ़शंकर, 28 जुलाई : एक तरफ सरकार सरकारी जमीनों पर करोड़ों रुपये खर्च कर लोगों को पौधे लगाने के लिए जागरूक कर रही है, वहीं दूसरी तरफ लकड़ी माफिया गढ़शंकर के बीत इलाके के...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भाई-बहन ने फांसी लगाकर दी जान : फ्लैट में फंदे से लटकी मिली लाशें

नई दिल्ली । दिल्ली के दिलशाद गार्डन इलाके में रविवार सुबह भाई-बहन द्वारा कथित तौर पर एक साथ फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर...
Translate »
error: Content is protected !!