पुलिस ने लंडा हरिके के एंटी चलने वाले गैंगस्टर को उसके 3 गुर्गों के साथ किया गिरफ्तार: आरोपियों से पुलिस ने 3 वेपन और करीब 14 जिंदा कारतूस बरामद

by

जालंधर: सिटी पुलिस ने आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरिके के एंटी चलने वाले गैंगस्टर को उसके 3 गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि, गिरफ्तार किए गए गैंगस्टर की पहचान जसप्रीत सिंह उर्फ जस्सा हरिके निवासी गांव हरिके, तरन-तारन के रूप में हुई है।

आरोपियों से पुलिस ने 3 वेपन और करीब 14 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिसके खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि आरोपी हथियार और हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मांगवाते थे। जिसके बाद पूरे पंजाब में इसकी सप्लाई देते थे।

सप्लाई के लिए जस्सा का गुर्गा शहर में आया था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने एक-एक कर जस्सा सहित तीन को दबोचा। सीपी ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि जस्सा आंतकी लंडा के एंटी चलता है। लंडा के टारगेट पर भी जस्सा है। जस्सा ने माना कि वह पहले लखबीर के साथ ही चलता था। लखबीर और जस्सा दोनों गांव हरिके में मछली का तालाब चलाते थे। जिसकी कमाई को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के एंटी चलने लगे।

                     CIA स्टाफ इंचार्ज सुरिंदर सिंह कंबोज ने बताया कि आरोपी हथियार और हेरोइन पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मांगवाते थे। जिसके बाद पूरे पंजाब में इसकी सप्लाई देते थे। सप्लाई के लिए जस्सा का गुर्गा शहर में आया था। जिसे गुप्त सूचना के आधार पर दबोचा गया। पूछताछ के बाद पुलिस ने एक-एक कर जस्सा सहित तीन को दबोचा।

पंजाब के तरन-तारन में आज से करीब 15 दिन पहले दिनदहाड़े खेतों में 35 वर्षीय सुखप्रीत सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी हत्या में पुलिस ने आतंकी लखबीर सिंह उर्फ लंडा हरिके के खिलाफ केस दर्ज किया था। सुखप्रीत जस्सा का चचेरा भाई था।  केस में पुलिस ने लंडा सहित उसके साथी महक निवासी हरिके, गुरप्रीत सिंह निवासी मक्खू, मिट्ठू मराड़ी सिंह निवासी शाबाजपुर और सुखमनप्रीत सिंह उर्फ कालू निवासी शाबाजपुर को केस में नामजद किया था। आरोपियों की गिरफ्तारी कपूरथला के पास हुई थी।

You may also like

पंजाब

पंजाब में अब गैंगस्टर्स की ऑनलाइन भर्ती : फेसबुक पर पोस्ट लिखकर व्हाट्सऐप नंबर जारी

लुधियाना : पंजाब पुलिस एक तरफ गैंगस्टरवाद खत्म करने के दावे कर रही है। दूसरी तरफ पंजाब में अब गैंगस्टर्स की ऑनलाइन भर्ती हो रही है। युवाओं को अपने गैंग के साथ जोड़ने के...
समाचार , हिमाचल प्रदेश

सौ झुग्गियां सहित लाखो का समान जल कर राख, आग हादसे का डीसी राघव शर्मा ने किया निरीक्षण

ऊना :  बाथू में प्रवासी मजदूरों की झुंगियो में अचानक आग लगने से कुछ ही समय मे एक सौ से ज्यादा झुंगिया में फैल गेई और देखते ही देखते एक सौ से ज्यादा झुंगिया...
पंजाब

हाउस अरेस्ट पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी , पुलिस वालों से बहस करते दिखे पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी : भाना सिद्धू के हक में प्रदर्शन करने जा रहे थे संगरूर

संगरूर :   पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने जा रहे थे। लेकिन पुलिस ने घर से निकलते ही उनका घेराव कर लिया और उन्हें वापस उनके घर पर ले आई।...
पंजाब

डीटीएफ ने जलालाबाद हादसे में मारे गए शिक्षकों को दी श्रद्धांजलि : तबादले की शर्त हटाकर हर तहसील में शिक्षक आवास बनाने की मांग

गढ़शंकर । स्थानीय बंगा चौक स्थित गांधी पार्क में डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट के नेतृत्व में शिक्षकों ने एकत्रित होकर पिछले माह जलालाबाद में हुए हादसे में मारे गए तीन शिक्षकों व चालक को श्रद्धांजलि...
error: Content is protected !!