पुलिस, माईनिंग विभाग व माईनिंग माफिया की मिलीभुगत के साथ धड्ल्ले से गढ़शंकर व माहिलपुर में चल रही अवैध माईनिंग . निमषा मेहता

by

गढ़शंकर मे जल्द अवैध माईनिंग के खिलाफ किया जाएगा धरना प्रर्दशन
मुझे और मेरे परिवार को बदनाम करने के लिए अवैध माईनिंग के झूठे आरोप लगाए जा रहे : मनवीर सिंह
गढ़शंकर : विधानसभा हलका गढ़शंकर के ब्लाक गढ़शंकर व माहिलुपर में धड्ल्ले से चल रही गैरकानूनी माईनिंग के पीछे माईनिंग विभाग, पुलिस व माईनिंग माफिया के मिलीभुगत के इलजाम लगाते हुए भाजपा की हलका गढ़शंकर की इंचार्ज निमषा मेहता ने गढ़शंकर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि कल गांव मनोलिया में बर्जुग महिला जसवीर कौर के कहने पर जव सात एकड़ में चल रही अवैध माईनिंग को लेकर लाईव हुई तो 35 मिनटों में पुलिस वहां पहुंच गई। जिस दौरान बर्जुग महिला ने उसके साथ माईनिंग माफिया दुारा किए जा रहे धक्केशाही के बारे में एसएचओ माहिलपुर को बताया और कहा कि मनोलिया के सात एकड़ जमीन पर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद से लगातार माईनिंग की जा रही है। यह काम आम आदमी पार्टी के कार्याकर्ता मनवीर सिंह निवासी गांव गोंदपुर दुारा की जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बर्जुग महिला जसवीर कौर ने मीडिया और मौजूद लोगो के साहमने माहिलुपर पुलिस को यह भी बताया कि वह कई बार मनवीर सिंह के पास इस अवैध माईनिंग को बंद करवाने के लिए गई। लेकिन हर वार यह आप का कार्यकर्ता और विध्धायक रोड़ी के चहेते परिवार का सदस्य उसे यह कह कर धमका देता कि अव उसकी सरकारे दरबारे ऊपर तक पहुंच है। इसलिए इन बातों का अव कोई फायदा नहीं है। भाजपा नेत्री निमषा मेहता ने कहा कि बर्जुग महिला जसवीर कौर ने एसएचओ को बताया कि जितनी बार भी खेतों में अवैध माईनिंग कर मिट्टी उठाते है उतनी बार ही कराह से जमीन समतल कर देते है ताकि नजायज माईनिंग का किसी को पता ना चल सके। उन्होंने बताया कि माहिलपुर के एसएचओ को बर्जुग महिला ने माईनिंग करने वाले का नाम भी बताया लेकिन अव तक माहिलपुर पुलिस ने अवैध माईनिंग करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया। जिससे साफ है कि पुलिस की मिलीभुगत के साथ ही अवैध माईनिंग की जा रही है। क्योंकि कोई टैंपो ओवरलोड कर जा रहा हो तो पुलिस उसे तुरंत चौक में रोक लेतीे है। लेकिन रोजाना सैकड़ो मिट्टी व रेत की ओवरलोड ट्रालियां सडक़ो पर दौड़ती है लेकिन पुलिस को वह दिखाई नहीं देती है। उन्होंने आम आदमी पार्टी की कारगुजारी पर स्वालिया निशान लगाते हुए कहा कि गोंदपुर का एक व्यक्ति आपने आप को आम आदमी पार्टी का कार्याकर्ता बताता है और अपने परिवार के हलका विधायक के साथ नजदीकियों के चलते नजायाज काम कर रहा है। जिससे साफ है कि बदलाव व ईमानदारी को शौर मचाने वाली पार्टी के कारनामे साहमने आ रहे है। भाजपा नेत्री निमषा मेहता ने हलका विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी पर भी निशाना साधते हुए अगर विधायक रोड़ी का अगर इस अवैध माईनिंग माफिया से कोई संबंध नहीं है तो फिर ख्ुाद माईनिंग व पुलिस विभाग के अफसरों से अवैध माईनिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करवाए नहीं तो गढ़शंकर के लोग समझ जानगे कि इस अवैध माईनिंग के पीछे किसका हाथ है। उन्होंने कहा कि शीध्र गढ़शंकर में अवैध माईनिंग के खिलाफ धरना प्रर्दशन किया जाएगा।
मनवीर सिंह : हमने कोई अवैध माईनिंग नहीं कि सिर्फ राजनीतिक आरोप लगाए जा रहे है। वहां हम जमीन को सफैदे लगाने के लिस समतल कर रहे है। आरोप लगाने वाली महिला के खेत भी हमसे दूर है। विधायक रोड़ी से मेरा कोई संबंध नहीं है मेरे बड़े भाई से उसने संबंध है। वोटे तो किसी को कोई भी डाल सकता है। बिना कारण मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है। बहुत जगह पिछले छे सात साल से माईनिंग हो रही है। उन्हें भी रोकना चाहिए। सभी के लिए एक जैसे नियम होने चाहिए।
माईनिंग अफसर पवन कुमार : जुनियर इंजीनियर मौके पर गया है जो भी जुर्माना बनता हुया उतना जुर्माना वसूला जाएगा ा अगर मौके पर मशीनरी माईनिंग करती पकड़ी जाती तो एफआईआर दर्ज करवाई जानी थी। जव से मैं यहां आया हूं उकत साईट को समतल करने के लिए या माईनिंग करने की मंजूरी नहीं ली गई। मेरे से पहले ली हुई तो मुझे पता नहीं।
माहिलपुर के एसएचओ बलजिंदर सिंह मल्ली : हमे कोई पहले सूचना नहीं थी। कल जैसे ही हमें पता चला हम मौके पर पहुंच गए और पूरे मामले का पता किया। आज अवैध माइनिंग वाली साइट पर माइनिंग विभाग जेई और पटवारी को साथ लेकर गए। माइनिंग वाली जमीन कुलविंदर कौर पत्नी अवतार सिंह निवासी फगवाड़ा की निकली। अब माइनिंग विभाग जो भी रिपोर्ट देगा हम उसके मुताबिक करवाई करेंगे। पुलिस का किसी भी गलत काम करने से कोई सबन्ध नही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

एफआईआर : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने पर सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ

एएम नाथ। कोटखाई  : धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के खिलााफ पुलिस ने @TeamSaath नामक सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ कोटखाई में मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता चेतन बरागटा ने...
article-image
पंजाब

संयुक्त किसान मोर्चे के साथ वादा खिलाफी को लेकर जताया रोष

इलाका बीत के गांव भवानीपुर मजारी में बैठक आयोजित गढ़शंकर : तहसील गढ़संकर के अधीन पड़ते इलाका बीत के गांव भवानीपुर मजारी के नगर निवासियों तथा नौजवानों की विशेष बैठक सरदारा सिंह की अध्यक्षता...
article-image
हिमाचल प्रदेश

HP यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन के एग्जाम की डेटशीट जारी : 4 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी, 9 मई तक चलेंगी

शिमला : HP यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन की डेटशीट जारी कर दी है। करीब 135 कॉलेजों में 2 लाख स्टूडेंट एक साथ परीक्षाएं देंगे। 4 अप्रैल से परीक्षाएं शुरू होंगी, जो एक महीना यानि 9...
article-image
हिमाचल प्रदेश

गणतंत्र दिवस समारोह में कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने किया ध्वज़ारोहण : शहीद स्मारक पर शहीदों को किया याद, अर्पित किए श्रद्धा सुमन

ऊना, 26 जनवरी – जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसकी अध्यक्षता कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने की। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस...
Translate »
error: Content is protected !!