जालंधर । गढ़शंकर के पूर्ब विधयाक शिंगारा राम सहूगड़ा का देहांत हो गया। उनकी आयु 62 वर्ष थी। शिंगारा राम सहूगड़ा जालन्धर निजी काम केे लिये गए थे। वहां पर उनकी अचानक सेहत खराब हो गई। जिसके बाद वहां पर उन्हें अस्प्ताल ले जाया गया। वहाँ पर पूर्ब विधयाक शिंगारा राम सहूगड़ा राम की मौत हो गई। पल शिंगारा राम सहूगड़ा दो गढ़शंकार से विधायक रहे।
