चंडीगढ़ : पंजाब के एक बहुत बड़े और जाने-माने परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है, और अब यह मामला एक गहरी साजिश की तरफ इशारा कर रहा है। पंजाब के पूर्व डीजीपी (DGP) मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री रजिया सुल्ताना, और उनके पूरे परिवार के खिलाफ सीबीआई (CBI) ने एक सनसनीखेज मामला दर्ज किया है।यह मामला किसी और चीज़ का नहीं, बल्कि उनके ही 35 साल के बेटे आकिल अख्तर की संदिग्ध मौत से जुड़ा है।
पिछले महीने, 16 अक्टूबर को आकिल अख्तर पंचकूला में अपने घर पर रहस्यमयी हालत में मृत पाए गए थे।शुरुआत में परिवार ने कहा कि उनकी मौत शायद ड्रग ओवरडोज की वजह से हुई है, लेकिन कहानी ने एक नाटकीय मोड़ तब ले लिया जब कुछ चौंकाने वाली बातें सामने आईं।
इस केस की सबसे अहम कड़ी एक वीडियो है, जिसे आकिल ने अपनी मौत से कुछ हफ्ते पहले 27 अगस्त को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।इस वीडियो ने पूरे मामले को पलट कर रख दिया। वीडियो में आकिल ने जो आरोप लगाए, वो किसी के भी होश उड़ाने के लिए काफी थे:
पिता पर गंभीर आरोप: आकिल ने वीडियो में दावा किया था कि उन्होंने अपने पिता मोहम्मद मुस्तफा और अपनी ही पत्नी के बीच अवैध संबंध देख लिए थे।
जान का खतरा: उन्होंने यह भी कहा कि उनका पूरा परिवार, जिसमें उनकी माँ रजिया सुल्ताना और उनकी बहन भी शामिल हैं, उन्हें जान से मारने या किसी झूठे केस में फंसाने की साजिश रच रहा है।
यह वीडियो सामने आने के बाद, परिवार के एक करीबी जानने वाले शमसुद्दीन चौधरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि यह साधारण मौत नहीं, बल्कि इसमें कोई गहरी साजिश है इसी शिकायत और वीडियो के आधार पर पहले हरियाणा पुलिस ने हत्या और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया।अब मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा सरकार की सिफारिश पर केस देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई को सौंप दिया गया है।
वहीं, पूर्व डीजीपी मोहम्मद मुस्तफा ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठा और राजनीति से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि वे जांच में पूरा सहयोग करने को तैयार हैं।
सीबीआई ने अब मोहम्मद मुस्तफा, उनकी पत्नी रजिया सुल्ताना, उनकी बेटी और बहू (आकिल की पत्नी) के खिलाफ हत्या और आपराधिक साजिश की धाराओं में FIR दर्ज कर ली है।अब देश की नजरें इस हाई-प्रोफाइल मामले पर टिकी हैं कि आखिर सच क्या है? क्या यह परिवार के अंदर चल रही किसी अनबन का दुखद अंत है या फिर एक सोची-समझी साजिश? सीबीआई की जांच ही अब इस राज़ से पर्दा उठाएगी।
