होशियारपुर / दलजीत अजनोहा : पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वर्णकार संघ पंजाब व खत्री सभा पंजाब ने परिवार सहित गांव भाम स्थित मां भामैश्वरी देवी मंदिर में माथा टेका और बहन विनोद कुमारी जी से भेंट करके उनका आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर उनके साथ उनकी पत्नी तृप्ता धीर, बहु नेहा धीर व पौत्रा सौरव धीर भी मौजूद थे। इस मौके पर उन्होंने बताया कि उनका पौत्र कैनेडा जा रहा है तथा उसकी इच्छा थी कि वह मां भामेश्वरी देवी मां का आशीर्वाद लेकर अपने जीवन का नया सफल शुरु करे। इस मौके पर बहन विनोद कुमारी ने उसे सफलता का आशीर्वाद देते हुए प्रसाद दिया।