पेंशनर्स एसोसिएशन ने 16वां जागरूकता सेमिनार आयोजित : कर्मचारियों एवं पेंशनरों की मांगों को पूरा करने के लिए संयुक्त समाधान समय की मुख्य मांग – सतीश राणा

by

तलवाड़ा(राकेश शर्मा) : स्थानीय गुरु रविदास मंदिर सेक्टर-3 मे पंजाब पेंशनर्स एसोसिएशन तहसील मुकेरियां की ओर से 16वां वार्षिक जागरूकता सेमिनार डाक्टर अंबेडकर हॉल में आयोजित किया गया। तहसील अध्यक्ष ज्ञान सिंह गुप्ता के नेतृत्व में आयोजित समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष कुलवरण सिंह ने की।पंजाब सबऑर्डिनेट सर्विसेज फेडरेशन (पीएसएसएफ) के प्रदेश अध्यक्ष और पंजाब-यूटी कर्मचारी एवं पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा के संयोजक सतीश राणा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान प्यारा सिंह, शमशेर सिंह धामी, दलबीर सिंह दसूहा, नरेंद्र गोली मुकेरियां, रमेश सहोता आदि पेंशनरों ने पंजाब सरकार द्वारा छठे वेतन आयोग की लागू की गई रिपोर्ट को त्रुटिपूर्ण बताया। डीए की बकाया किस्तों पर पंजाब सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाए गए।पुरानी पेंशन बहाली संघर्ष समिति के प्रदेश संयोजक जसवीर तलवाड़ा ने पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर आप सरकार की नीति की कड़ी निंदा की। शहीद भगत सिंह युवा सभा पंजाब के प्रदेश महासचिव धरमिंदर सिंह ने युवाओं की समस्याओं पर चर्चा की। मुख्य अतिथि साथी सतीश राणा ने केंद्र व राज्य सरकार की कर्मचारी, पेंशनभोगी व जनविरोधी नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि केंद्र मे सत्तासीन पार्टी की सरकार सरकारी संस्थानों को बेचकर कॉर्पोरेट्स का पेट भरने मे जुटी हुई है।देश में अमीर और गरीब के बीच की खाई लगातार ही बढ़ती जा रही है।बेरोजगारी और महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है।मजदूर वर्ग के अधिकार छीने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ साझा समाधान समय की मांग है।ऐतिहासिक किसान आन्दोलन इसका उदाहरण है। पंजाब में भी कर्मचारी और पेंशनभोगी पंजाब यूटी कर्मचारी एवं पेंशनभोगी संयुक्त मोर्चा के बैनर तले साझा संघर्ष कर रहे हैं। जिसकी अनुकरणीय उपलब्धियाँ भी रही हैं। इस अवसर पर एसोसिएशन के तहसील वित्त सचिव उत्तम सिंह ने वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट पढ़ी। महासचिव युगराज सिंह ने उपस्थित लोगो को अतीत के संघर्ष और उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान 80 बसंत देख चुके 14 वरिष्ठ पेंशनरों को प्रबंधन समिति की ओर से सम्मानित किया गया।मंच संचालन की भूमिका शिव कुमार अमरोही ने निभाई। इस अवसर पर अन्य लोगों के अलावा बीर सिंह, वरिंदर विक्की, राजीव शर्मा, मेला सिंह, करतार सिंह पलियाल, स्वर्ण सिंह, कुंदन लाल, बिशन दास, सोहन सिंह, तरसेम लाल आदि बड़ी संख्या में पेंशनभोगी उपस्थित थे।
फोटो : संबोधित करते हुए पंजाब पेंशनर्स सुबारडीनेट फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष सतीश राणा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

दिवाली के बाद तीन ब्लाइंड बच्चों का कॉर्नियल ट्रांसप्लांट करवाया जायेगा,  अव तक 4133 ब्लाइंड लोगों की कॉर्नियल ट्रांसप्लांट करवाए जा चुके : डॉ।  तरसेम सिंह

गढ़शंकर।  रोटरी आई बैंक व कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सोसाइटी की बैठक में गढ़शंकर यूनिट का सर्वसमिति से चुनाव किया गया। इस दौरान तीन ब्लाइंड बच्चों का पुतलियां बदलने के मामला बैठक में आया। जिनमें एक...
article-image
पंजाब

सीरम मान की मुंहबोली बहन के पति व रिश्तेदारों पर हमला : सीएम से कार्रवाई की गुहार लगाने का वीडियो किया अपलोड

फतेहगढ़ साहिब। मुख्यमंत्री भगवंत मान की मुंहबोली बहन के पति व रिश्तेदारों के साथ दीपावली की रात पड़ोसियों ने मारपीट की। महिला ने आरोपितों पर कार्रवाई की गुहार सीएम से लगाते हुए एक वीडियो...
article-image
पंजाब

50 साल से नए साल पर वधाई कार्ड लिखने वाले रघुवीर सिंह टेरकियाना के कार्ड की चर्चा

.होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : चर्चित मुद्दों को शब्दों में परोसकर नए वर्ष के वधाई कार्ड के रूप में पेश करने वाले शायर रघुवीर सिंह टेरकियाना ने इस बार भी देश की सियासी हालत पर तीखा...
article-image
पंजाब

पंजाब स्टेट कराटे चैंपियनशिप में जीते जिला होशियारपुर के खिलाड़ियों ने 13 पदक : रयान, आरुष, नायरा, आर्यांश, धैर्य और विवेक ने जीते जिला होशियारपुर के लिए गोल्ड मेडल

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब स्टेट कराटे चैम्पियनशिप में जिला होशियारपुर के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया ।होशियारपुर के जगमोहनस इंस्टिट्यूट ऑफ ट्रेडिशनल कराटे में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त करने कोच शिहान जगमोहन विज से कोचिंग...
Translate »
error: Content is protected !!