पौंग डैम से छोड़ा जाएगा पानी, घबराने की आवश्यकता नहीं: डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन

by

जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क, बाढ़ से निपटने के लिए मुकम्मल प्रबंध

– बी.बी.एम.बी. की रूटीन कार्रवाई, जिला वासियों से अफवाहों से दूर रहने की अपील

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने जिले के नागरिकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बी.बी.एम.बी.) की ओर से पौंग डैम के फ्लड गेट खोलकर 11500 क्यूसिक पानी
मुकेरियां हाइडल नहर में व 11500 क्यूसिक पानी ब्यास दरिया में छोड़ा जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक रूटीन प्रक्रिया है, जो बाढ़ के मौसम में हर साल की जाती है, और इससे घबराने या पैनिक होने की कोई आवश्यकता नहीं है।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार बी.बी.एम.बी. के संपर्क में है और पौंग डैम के जल स्तर पर पूरी निगरानी रखी जा रही है। जिले में इस समय किसी प्रकार की आपातकालीन स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सभी आवश्यक एहतियाती कदम पहले ही उठा लिए हैं और नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और न ही उन्हें फैलाएं।

उन्होंने बताया कि दसूहा और मुकेरियां के एस.डी.एमज को उन गांवों में सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं, जहां पिछले वर्षों में पानी बढ़ने के कारण बाढ़ जैसी स्थिति बनी थी। यह कदम पूरी तरह एहतियात के तौर पर उठाया गया है ताकि समय रहते लोगों को सतर्क किया जा सके और उन्हें किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन संभावित हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। यदि किसी भी समय आपातकालीन स्थिति उत्पन्न होती है, तो राहत एवं बचाव कार्य, स्वास्थ्य सुविधाएं, खाद्य सामग्री की आपूर्ति और अन्य सभी आवश्यक प्रबंध पहले ही सुनिश्चित कर लिए गए हैं। संबंधित विभागों को सतर्क रहने और त्वरित कार्रवाई के लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने जिले के सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे प्रशासन पर पूरा भरोसा रखें और अनावश्यक घबराहट से बचें। जिला प्रशासन पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जनहित में सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

साल की चौथी राष्ट्रीय लोक अदालत 9 दिसंबर को – सीजेएम अपराजिता जोशी

जिला वासियों को अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील होशियारपुर, 22 नवंबर : जिला कानूनी सेवाएं अथॉरिटी होशियारपुर की ओर से सदस्य सचिव, पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं अथॉरिटी एस. ए. एस.नगर के दिशा-निर्देश...
article-image
पंजाब

“मंदिर ‘च बैठा भोला” : अजमेर भनोट के सिंगल ट्रेक “मंदिर ‘च बैठा भोला” की रिकार्डिंग मुकम्मल: फोक ब्रदर्स प्रोडक्शन

गढ़शंकर : फोक ब्रदर्स प्रोडक्शन की टीम ने आज तक अनेकों धार्मिक गीत श्रोताओं के सन्मुख किए हैं। इसी श्रृंखला के तहत फोक ब्रदर्स प्रोडक्शन की टीम द्वारा अजमेर भनोट के पहले धार्मिक भजन...
पंजाब

स्कूल बीनेवाल का नाम शहीद बलदेव राज के नाम पर रखा, 14 और स्कूलों का नाम शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों और नामवर शख्सियतों के नाम पर रखा: विजय इंदर सिंगला

चंडीगढ़ : पंजाब स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय इंदर सिंगला ने आज कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जिलों के 14 और स्कूलों का नाम शहीदों, स्वतंत्रता...
article-image
पंजाब

मैगा रोजगार मेले में 650 नौजवानों ने लिया हिस्सा, 311 का हुआ मौके पर चयन

होशियारपुर:पंजाब सरकार के मिशन घर-घर रोजगार के अंतर्गत जिला रोजगार व कारोबारब्यूरो में सोनालिका ट्रैक्टर्ज लिमिटेड में कांट्रेक्टर के माध्यम से भर्ती संबंधी मैगा रोजगार मेला लगाया गया। इस रोजगार मेले में 650 नौजवानों...
Translate »
error: Content is protected !!