प्रदेश की मंडियों से अब तक 17 लाख 61 हजार मीट्रिक  टन धान की हो चुकी है खरीद: लाल चंद कटारुचक्क

by
 खाद्य, सिविल सप्लाई व उपभोक्ता मामले और वन व वन्य जीव मंत्री ने दाना मंडी टांडा व मुकेरियां में लिया धान की खरीद प्रबंधों का जायजा
पंजाब में धान की सुचारु खरीद, साथ-साथ लिफ्टिंग व अदायगी के किए पुख्ता प्रबंध
टांडा/मुकेरियां (होशियारपुर), 14 अक्टूबर:
खाद्य, सिविल सप्लाई व उपभोक्ता मामले और वन व वन्य जीव मंत्री पंजाब लाल चंद कटारुचक्क ने आज टांडा व मुकेरियां दाना मंडी में पहुंच कर धान की खरीद व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ विधायक उडमुड़ जसवीर सिंह राजा गिल, अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (सामान्य) राहुल चाबा, हल्का इंचार्ज मुकेरियां प्रो. जी.एस मुल्तानी, चेयरमैन मार्किट कमेटी मुकेरियां हरजीत सिंह सहोता, नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर के चेयरमैन हरमीत सिंह औलख भी मौजूद थे। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में खाद्य व आपूर्ति विभाग के अधिकारी और वे स्वंय मंडियों में पहुंच कर खरीद प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा किप्रदेश की 1854 मंडियों में धान की खरीद का सीजन सुचारु तरीके से चल रहा है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अब तक प्रदेश की मंडियों में 18 लाख 72 हजार मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है और 17 लाख 61 हजार मीट्रिक टन धान की मंडियों से खरीद की जा चुकी है, इसके अलावा किसानों को 2350 करोड़ रुपए की अदायगी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि लिफ्टिंग व खरीदे गए धान की 24 घंटे में अदायगी यकीनी बनाने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष में आने वाले धान व गेहूं के दो सीजन पंजाब की आर्थिकता को बढ़ावा देने में अहम योगदान डालते हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पंजाब केंद्रीय पोल के 182 लाख मीट्रिक टन के लक्ष्य को पूरा कर लेगा। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों के समय किसानों को दीवाली व दशहरे जैसे अहम त्यौहारों के मौके पर भी अपनी फसल बेचने के लिए मंडियों में ही रातें काटनी पड़ती थी परंतु अब किसानों को मंडियों में रातें नहीं काटने देंगे। उन्होंने बताया कि मंडियों में बिकने के लिए आने वाली फसल की नमी चैक करने के लिए पूरे बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने प्रदेश के किसानों को अपील की कि मंडियों में फसल पूरी तरह से सूखा कर लाई जाए व पराली को आग लगाने के स्थान पर उसके उचित प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि समूची खरीद प्रक्रिया के दौरान किसी को भी कोई मुश्किल पेश नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर उन्होंने उपस्थित किसानों, आढ़तियों व मजदूरों के साथ बातचीत भी की।
इस मौके पर जिला खाद्य व आपूर्ति कंट्रोलर मैडम मधू,  ब्लाक प्रधान टांडा केशव सैनी, शहरी अध्यक्ष जगजीव जग्गी, अजीत नारंग, रजिंदर अग्रवाल, संजीव आनंद के अलावा विभाग के अधिकारी भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

हाईकोर्ट में बर्खास्त हेल्थ मिनिस्टर डा. विजय सिंगला की जमानत पर सुनवाई दौरान सरकार को फटकार

चंडीगढ़ : पंजाब सरकार के बर्खास्त हेल्थ मिनिस्टर डॉ. विजय सिंगला की जमानत पर हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार को फटकार लगाई है। सरकार हाईकोर्ट में सिंगला से रिकवरी और सीधे पैसे...
article-image
पंजाब

छात्रवृत्ति के संबंध में स्कूलों और कॉलेजों के सत्यापन के लिए तहसील भलाई अफसर गढ़शंकर तजिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में लगाया कैंप

गढ़शंकर। छात्रवृत्ति के संबंध में स्कूलों और कॉलेजों के सत्यापन के लिए तहसील भलाई अफसर गढ़शंकर तजिंदरजीत सिंह के नेतृत्व में बब्बर अकाली खालसा कॉलेज गढ़शंकर में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अब ट्रक के ऊपर लिख के आएगा कि वजन कितना डाला हुआ – नितिन गडकरी ने संसद में बताया

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने ओवरलोडिंग पर लगाम लगाने के लिए एक नया सिस्टम विकसित किया है। इस सिस्टम के लागू होने के बाद ट्रक पर लिखकर आएगा कि उसमें वजन कितना डाला हुआ...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर, दो AK-47 बरामद : पंजाब में गुरदासपुर पुलिस चौकी पर हमले के थे आरोपी

चंडीगढ़, 23 दिसंबर :   पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में कथित रूप से संलिप्त तीन संदिग्ध खालिस्तानी आतंकवादी सोमवार को पीलीभीत में उत्तर प्रदेश और पंजाब...
Translate »
error: Content is protected !!