तरनतारन। विदेश में बैठकर रंगदारी वसूल रहे गैंगस्टर प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ दासुवाल के गुर्गों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाश प्रकाश सिंह गोल्डी और लवप्रीत सिंह लव घायल हो गए।
उन्हें सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। विधानसभा क्षेत्र खेमकरण से संबंधित गैंगस्टर प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ दासुवाल द्वारा क्षेत्र के लोगों को रंगदारी के लिए लगातार धमकाया जा रहा है।
दासुवाल ने बना रखा है मॉड्यूल
रंगदारी न देने पर उनके घरों पर गोलियां चलाई जाती है। ऐसी वारदातों को अंजाम दिलाने लिए एक मॉड्यूल बना रखा है। जिसमें शामिल प्रकाश सिंह उर्फ गोल्डी निवासी गांव झुग्गियां कालू सिंह, लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी डिब्बीपुरा की और से किसी वारदात को अंजाम देने की तैयारी की जा रही थी। जिस दौरान बॉर्डर के साथ लगते गांव भूरा कोहना के पास पुलिस के साथ आमना सामना हो गया। बदमाशों ने पहले पुलिस पर गोलियां बरसाई।
बदमाशों की टांगों पर लगी गोली
जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा गोलियां चलाई गई। दोनों बदमाशों की टांगों पर गोलियां लगी। उनके कब्जे से एक पिस्तौल दो जिंदा कारतूस और दो खोल बरामद किए गए हैं।
एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि दोनों बदमाशों को सरकारी अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है। गैंगस्टर प्रभजीत सिंह उर्फ प्रभ दासुवाल से संबंधित बदमाशों खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
22 फरवरी को भी हुई थी मुठभेड़
बीते शनिवार (22 फरवरी) को विधानसभा हल्का पट्टी के गांव तूत के पास थाना सदर पट्टी की पुलिस के साथ एक एनकाउंटर हुआ जिसमें लवप्रीत सिंह व लवजीत सिंह नामक दो बदमाश घायल हो गए। उनका तीसरा साथी महकप्रीत सिंह निवासी गांव ठठ्ठा मौके पर काबू कर लिया गया। उनके कब्जे से दो पिस्तौल बरामद किए गए थे।
विदेश में बैठे गैंगस्टर प्रभ दासुवाल के यह गुर्गे है। इसी तरह विधानसभा का खडूर साहिब साहब के गांव खवासपुर में एक एनकाउंटर हुआ जिसमें एक बदमाश पुलिस की हत्थे चढ़ गया उसके कब्जे से एक पिस्तौल और बाइक बरामद की गई है।
तरनतारन में आतंकियों से हुई थी मुठभेड़
जनवरी महीने में तरनतारन में पुलिस और आतंकियों में मुठभेड़ हुई थी। जब वर्ष 2022 में थाना सरहाली पर आरपीजी हमला करवाने वाले आतंकी लखबीर सिंह हरिके, सतनाम सिंह सत्ता नौशहरा, गुरदेव सिंह जैसल चंबल से संबंधित दो गुर्गों को सीआईए स्टाफ की पुलिस टीम ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था।
आरोपितों से दो हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल, चार कारतूस व कार बरामद हुई है। मुठभेड़ में घायल आरोपित रोबनजीत सिंह को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।