प्राथमिकता के आधार पर जनता की समस्याओं का किया जा रहा है निपटारा: ब्रम शंकर जिंपा

by

कैबिनेट मंत्री ने वार्ड नंबर 28 में वाटर सप्लाई पाइप लाइन व वार्ड नंबर 2 में सडक़ निर्माण कार्य की करवाई शुरु आत
होशियारपुर, 12 सितंबर:
कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा ने वार्ड नंबर 28 में 14 लाख रुपए की लागत से वाटर सप्लाई पाइप लाइन डालने व वार्ड नंबर 2 में सात लाख रुपए से बनने वाली सडक़ के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाने के दौरान कहा कि लोगों की बुनियादी जरु रतों को पूरा करने के लिए पंजाब सरकार प्राथमिकता के आधार पर समस्याओं का निपटारा कर रही है। उन्होंने कहा कि इनमें लोगों को स्वच्छ पीने का पानी, सीवरेज, सडक़ निर्माण कार्य आदि की सुविधा प्रमुख है। इस दौरान उनके साथ मेयर सुरिंदर कुमार, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीन सैनी, डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी व पार्षद जसविंदर पाल भी मौजूद थे।
कैबिनेट मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को शुरु किए गए कार्य पूरी गंभीरता से संपन्न करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के दौरान ढीली कारगुजारी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस लिए पूरी जिम्मेदारी से ड्यूटी निभाई जाए, ताकि जनता को समय पर व निरंतर अलग-अलग सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता के पक्ष से कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे खुद जाकर सभी कार्यों का जायजा लेंगे व स्पेशल टीम से भी कार्यों की चैकिंग करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शहर की सभी मरम्मत होने वाली सडक़ों व गलियों का काम नगर निगम की ओर से युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
ब्रम शंकर जिंपा ने कहा कि मुख्य मंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार राजनीति से ऊपर उठकर विकास कार्य करवाने में विश्वास रखती है। उन्होंने कहा कि जालंधर-आदमपुर-होशियारपुर रोड का निर्माण किया जा रहा है, सिविल अस्पताल में सी.टी स्कैन मशीन लगाकर सस्ते दाम पर मरीजों की स्कैन की जा रही है, होशियारपुर में नई तहसील की ईमारत का कार्य शुरु होने जा रहा है। इसके अलावा मैडिकल कालेज का निर्माण कार्य जल्द शुरु कर दिया जाएगा। इस तरह कई ऐसे प्रोजैक्ट है, जिसका सीधा होशियारपुर वासियों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर नगर निगम फाइनांस कमेटी के चेयरमैन बलविंदर बिंदी, एडवोकेट अमरजोत सैनी, सुमेश सोनी, वरिंदर वैद, चंदन लक्की के अलावा अन्य गणमान्य भी मौजूद थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर जागरूकता रैली का आयोजन : कैंसर की रोकथाम के लिए लोगों को दी जानकारी

गढ़शंकर। वर्ल्ड कैंसर डे के अवसर पर सिविल हस्पताल गढ़शंकर के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ रमन कुमार की अध्यक्षता में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सिविल हस्पताल गढ़शंकर में एकत्रित...
article-image
पंजाब

अंतर जिला सीनियर क्रिकेट में होशियारपुर ने नवांशहर को 70 रन से हराया : डा. रमन घई

रचित सोनी व कुलवीर सिंह ने बल्लेबाजी तथा कर्मवीर, रजत व हैरल ने गेंदबाजी में किया बढ़िया प्रदर्शन होशियारपुर /दलजीत अजनोहा : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर लड़कों की प्रतियोगिता में...
article-image
पंजाब

चुनाव संबंधी किसी भी मुश्किल के लिए किया जा सकता हैं संपर्क: जिला निर्वाचन अधिकारी

होशियारपुर, 15 मई :  डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला निर्वाचन अधिकारी कोमल मित्तल ने बताया कि लोक सभा चुनाव 2024 संबंधी भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए जनरल, व्यव व पुलिस पर्यवेक्षक जिले में पहुंच...
article-image
पंजाब

गाँवों में कम्युनिटी सैंटरों का निर्माण होने से सामाजिक समागम करने के लिए महंगे पैलसों में नही जाना पड़ेगा-राणा के.पी सिंह श्री आनंदपुर साहब हलके का योजनाबद्ध ढंग के साथ विकास करवाया जा रहा है -सासंद मनीष तिवाड़ी

श्री अनंदपुर साहिब :  स्पीकर राणा के.पी सिंह और सासंद मनीष तिवाड़ी ने अलग अलग गाँवों में कम्युनिटी सैंटरों के नींव पत्थर रखने दौरान पंजाब विधान सभा के स्पीकर राणा कंवरपाल सिंह ने कहा...
Translate »
error: Content is protected !!