प्राथमिकता के आधार पर विभागीय सेवाओं की उपलब्धता बनाई जाए सुनिश्चित : सहायक आयुक्त पीपी सिंह

by

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत कार्यशाला आयोजितए

एम नाथ। चंबा : सहायक आयुक्त पीपी सिंह की अध्यक्षता में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आज बचत भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला भी विशेष रूप से उपस्थित रही। सहायकआयुक्त ने जनसाधारण के लिए विभिन्न विभागीय सेवाओं की उपलब्धता प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित बनाने के निर्देश देते हुए अधिकारियों को विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान भी समयबद्ध तौर पर सुनिश्चित बनाने को कहा।
पीपी सिंह ने आम जनमानस की समस्याओं एवं शिकायतों के त्वरित निपटारे से संबंधित कार्यों में विभागीय स्तर पर और अधिक सुधार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।


उन्होंने ज़िला के विजन डॉक्यूमेंट को लेकर भी विभिन्न अधिकारियों को जल्द सूचना उपलब्ध करवाने को निर्देशित किया।
कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उपनिदेशक उच्च शिक्षा कार्यालय द्वारा मादक पदर्थों के दुष्प्रभावों की जानकारी को लेकर कार्यान्वित किए जा रहे कार्यक्रम नवचेतना में पुलिस कर्मियों का भी सहयोग लेने को कहा।
इस दौरान उच्च शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा, जल शक्ति विभाग, उद्यान विभाग, नगर परिषद चंबा के अधिकारियों द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने विभागों से संबंधित कार्यों की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला में उत्कृष्ट विभागीय प्रथाओं पर चर्चा के दौरान विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान ने अवगत किया कि ज़िला में सघन बागवानी को विस्तार देने के साथ-साथ बागबानों को सुगंधित पौधों की खेती एवं किवी उत्पादन के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा है।
कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद ने चर्चा में भाग लेते हुए विभिन्न वार्डों में स्वच्छता अभियान, अतिक्रमण हटाने तथा रखरखाव एवं मरम्मत कार्यों से संबंधित जानकारी का व्योरा रखा ।
इस दौरान उपनिदेशक कृषि, ज़िला कल्याण अधिकारी, सचिव कृषि उपज एवं विपणन समिति सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी अपने विभाग से संबंधित उत्कृष्ट विभागीय प्रथाओं पर विस्तृत चर्चा की।
उपनिदेशक कृषि डा. भूपेंद्र सिंह, उपनिदेशक पशुपालन डा. मुकुल कुमार , ज़िला विकास अधिकारी ओपी ठाकुर, ज़िला कल्याण अधिकारी चमन लाल शर्मा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति प्रकाश चंद, कार्यक्रम अधिकारी स्वास्थ्य डॉ. हरित पुरी, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद दिलीप कुमार, सचिव एपीएमसी डा. भानु प्रताप, विषय वस्तु विशेषज्ञ उद्यान अलक्ष् पठानिया सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

भगवान बुद्ध की शिक्षाओं को अपनाने का मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया आह्वान : शिमला स्थित संभोटा तिब्बती स्कूल में ‘बुद्ध पूर्णिमा’ समारोह में भाग लिया

एएम नाथ। शिमला :  मुख्यमंत्री  सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां संभोटा तिब्बती स्कूल में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। वैशाख पूर्णिमा और भगवान बुद्ध की जयंती के पावन...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पहले खुलेंगे डे बोर्डिंग स्कूल,जहां पहले मिलेगी 50 बीघा जमीन : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर

शिमला : पहले पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोले जाएंगे जिन विधानसभा क्षेत्रों में पहले 50 बीघा भूमि मिलेगी। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से यह स्कूल खुलेंगे। ऐसे...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला में निजी विकास व अन्य निर्माण संबंधी कार्यों पर 16 सितम्बर तक रोक – डीसी जतिन लाल

ऊना, 5 जुलाई – जिला में आपदा प्रभावित भवनों व सड़कों के पुनःनिर्माण को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के निजी विकास और निर्माण संबंधी गतिविधियों के लिए पहाडों की कटाई पर 16 सितम्बर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

कोविड वॉरियर्स को दी गई तीन माह की एक्सटेंशन खत्म : नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मांग की कि प्रदेश सरकार कोविड वारियर की सेवाएं तत्काल बहाल कर उनका लंबित वेतन जारी करें

शिमला/कांगड़ा : हिमाचल के अस्पतालों में सेवाएं दे रहे कोविड वॉरियर्स को दी गई तीन माह की एक्सटेंशन खत्म हो गई है। सरकार ने इनको 30 सितंबर तक की एक्सटेंशन दी थी, इसके साथ...
Translate »
error: Content is protected !!