फगवाड़ा से चोरी हुई करोला कार के मामले पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, गाड़ी बरामद

by

कपूरथला   : हाल ही में फगवाड़ा से चोरी हुई करोला कार के मामले को सुलझाते हुए जिला पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी बरामद कर ली है। जिला पुलिस ने भी नशे के खिलाफ अभियान के तहत फगवाड़ा में एक नशा तस्कर को 38 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है।

एसएसपी वत्सला गुप्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 15 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे फगवाड़ा निवासी तरलोचन सिंह अपनी करोला कार में खरीदारी करने के लिए बाजार गया था और जब गाड़ी पार्क वाली जगह पर पहुंचे तो उसकी गाड़ी वहां से चोरी हो चुकी थी, उन्होंने बताया कि इस संबंध में थाना सिटी फगवाड़ा में मामला दर्ज कर एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह, डीएसपी जसप्रीत सिंह, एसएचओ नारकोटिक सेल के गौरव धीर और बिस्मन सिंह के नेतृत्व में पुलिस पार्टियां तैयार की गईं और ऑपरेशन शुरू किया गया।

एसएसपी ने बताया कि मामले की विभिन्न तकनीकी एवं वैज्ञानिक पहलुओं से जांच के दौरान पुलिस को उस समय सफलता मिली जब आरोपी इंद्रजीत उर्फ ​​इंदर निवासी रामपुरा थाना रामपुरा फूल जिला बठिंडा हाल निवासी मोहल्ला भक्तपुरा थाना सतनामपुरा फगवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस ने गाड़ी समेत गिरफ्तार कर लिया है और उसका रिमांड हासिल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी इंद्रजीत ने प्रारंभिक जांच में खुलासा किया कि उसने 15 दिसंबर को बस स्टैंड के सामने फ्लाईओवर के नीचे खड़ी गाड़ी स्विफ्ट का शीशा तोड़कर 35,000/- रुपये और अन्य सामान चोरी कर लिया था, जिसमें आगे की कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी वत्सला गुप्ता ने बताया कि थाना सिटी फगवाड़ा के ए.एस.आई दर्शन सिंह की पुलिस पार्टी के साथ गश्त के दौरान हरप्रीत सिंह उर्फ ​​सीटू निवासी खलवाड़ा गेट को शक के बिना पर गिरफ्तार करके उसके फेंके गए लिफाफे से 38 ग्राम हेरोइन सहित एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बरामद होने पर मुकदमा नंबर 247 दिनांक 19.12.2023 अ/ध 21-61-85 को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है।उन्होंने बताया कि थाना रावलपिंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए दंगा, मारपीट आदि के आरोप में 9 युवकों को गिरफ्तार करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब सरकार की ओर से पठानकोट के चमरौर में 3 फरवरी को करवाई जाएगी प्रवासी भारतीय मिलनी : कुलदीप सिंह धालीवाल

मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान करेंगे प्रवासी भारतीय मिलनी का उद्घाटन ,  कैबिनेट मंत्री ने प्रवासी भारतीयों को मिलनी में बढ़-चढ़ कर शामिल होने का किया आह्वान होशियारपुर, 30 जनवरी :   कैबिनेट मंत्री कुलदीप...
article-image
पंजाब

युवक की करंट लगने से मौत : हरवां बीत के एक 22 वर्षीय साहिल धीमान की

गढ़शंकर, 23 जुलाई : गांव हरवां बीत के एक 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत होने का समाचार है। प्राप्त जानकारी अनुसार साहिल धीमान (22) पुत्र अमरीक सिंह धीमान निवासी हरमां...
article-image
पंजाब

Mela Punjaban Da” Lights Up

Vancouver (Canada) / Daljeet Ajnoha/July 15 :  A grand cultural event titled “Mela Punjaban Da” was organized in Vancouver, showcasing the vibrant spirit of Punjabi folk dance Bhangra. The event was hosted by Sabi...
article-image
पंजाब

‘आप’ में शामिल : डिप्टी मेयर रंजीता चौधरी व सहकारी बैंक के चेयरमैन विक्रम शर्मा

कैबिनेट मंत्री जिंपा व आप के पंजाब इंचार्ज जरनैल सिंह की मौजूदगी में पार्टी की ली सदस्यता, पार्टी मेें शामिल होने वाले हर व्यक्ति को मिलेगा बनता मान-सम्मान: कैबिनेट मंत्री जिंपा होशियारपुर, 13 मई:...
Translate »
error: Content is protected !!