फतेहगढ़ की एसबीआई शाखा से दो लुटेरों ने लूटे साढे चार लाख, घटना सीसीटीवी में कैद

by

फतेहगढ़ साहिब। जिले के संघौल गांव में गुरुवार को दो लुटेरों ने पिस्तौल के बल पर दोपहर करीब दो बजे एसबीआई की शाखा से साढ़े चार लाख रुपये की नकदी लूट ली। बैंक लूटने वाले दो लुटेरे मोटरसाइकिल पर आए थे। इस दौरान बैंक के सुरक्षाकर्मी ने उनके साथ हाथापाई भी की, लेकिन हथियारों से लैस लुटेरों के आगे हाथ खड़े कर दिए। लुटेरे न केवल राशि ही नहीं लूटी, बल्कि जाते समय सुरक्षाकर्मी की राइफल भी अपने साथ ले गए। जानकारी के मुताबिक बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने लुटेरों से हाथापाई कर उनको रोकने की कोशिश की। मगर लुटेरों ने उसकी राइफल से बैंक में फायर कर दिया। हालांकि गोली किसी को नहीं लगी। लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बैंक के अंदर खड़े लोगों ने बताया कि बैंक लूटने पहुंचे लुटेरे साधारण ग्राहक की तरफ आए थे। उन्होंने बैंक में फार्म भरने का ड्रामा भी किया। इसके बाद माहौल देखने के बाद बैंक के सुरक्षाकर्मी के सिर पर पिस्तौल तान दी और दूसरे ने कैशियर से राशि देने की मांग की। सुरक्षा गार्ड का कहना है कि जब वह लुटेरों को ऐसा करने से रोक रहा था तो बैंक के कर्मचारी स्ट्रांग रूम में घुस गए और ताला लगा लिया। इस दौरान लुटेरे कैश काउंटर से साढ़े चार लाख रुपये से ज्यादा नकद लेकर फरार हो गए। बैंक के सुरक्षाकर्मी ने बताया कि बैंक मुलाजिमों ने लूट के समय न केवल खुद को स्ट्रांग रूम में बंद कर लिया बल्कि किसी ने भी सायरन बजाने की भी जहमत नहीं उठाई। ऐसे में साफ है कि अच्छी किस्मत थी कि वह लुटेरों के हाथों चली गोली से बच गया है।
पुलिस ने शुरू की जांच :
एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। रवजोत कौर ने कहा कि जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा। बैंक में सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता थे या नहीं। इस पर उन्होंने कहा कि बैंक के सिक्योरिटी विंग को बुलाया गया है। उनसे इस बारे में बातचीत की जा रही है। उन्होंने कहा कि बैंक में मौजूद उन लोगों के बयान दर्ज करके उनको जांच में शामिल करेंगे, जिनके सामने यह लूट की घटना हुई है। पुलिस की पहली प्राथमिकता लूट करने वाले लुटेरों को गिरफ्तार करना है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

बीत इलाके में 6 जनवरी को बिजली 10 से 3 रहेगी बन्द

भास्कर न्यूज। गढ़शंकर। बीत इलाके में 11कवि फीडर भवानीपुर, अचलपुर,झूँगी, पंडोरी व हैबोवाल के अंतर्गत पड़ते गांवों में 6 जनवरी को सुबह दस से शाम तीन त बिजली सप्लाई बंद रहेगी। यह जानकारी अतिरिक...
article-image
पंजाब , समाचार

भाई व उसका दोस्त ही निकला बहन का कातिल, अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाई

22 अप्रैल को 9 गोलियां मार कर मनप्रीत को सीकरी अड्डे पर फेंक गए थे दोनों दोषी: एस.एस.पी नवजोत सिंह माहल, पुलिस की दोनों टीमों की ओर से दिन-रात एक कर दोषी किए काबू...
article-image
पंजाब

एक बूंद भी एक्स्ट्रा पानी नहीं देंगे…’, पंजाब-हरियाणा जल विवाद पर सीएम भगवंत मान की दो टूक

चंडीगढ़ । जाब और हरियाणा के बीच लंबे समय से चले आ रहे जल विवाद ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को एक वीडियो संदेश...
article-image
पंजाब

Dr. Daljit Ajnoha Honoured by

Hoshiarpur /2March /Buearu :  Eminent  personality Dr. Daljit Ajnoha was honoured in a special ceremony organized by the Batra Family. The event was a heartfelt occasion where Dr. Ajnoha was felicitated for his remarkable...
Translate »
error: Content is protected !!