गढ़शंकर – ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी गढ़शंकर द्वारा 9 मार्च को बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में ‘फुटबाल की वर्तमान स्थिति व संभावनाओं’ पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कमेटी के कार्यवाहक प्रधान डॉ हरविंदर सिंह बाठ व महासचिव बलबीर सिंह बैस ने बताया कि 9 मार्च को 10 बजे सेमिनार का आरंभ किया जाएगा। इस सेमिनार में मुख्य अतिथि अपने समय के मशहूर फुटबाल खिलाड़ी शीतल सिंह व खेल लेखक डॉ जसपाल सिंह प्रिं खालसा कालेज माहिलपुर विशेष रूप से पुहंच रहे है। उन्होंने कहा कि सेमिनार में शविंदरजीत सिंह बैंस सेवानिवृत्त एसपी, प्रो शीतल सिंह फगवाड़ा, प्रिं जगमोहन सिंह बद्दो व प्रो परमप्रीत सिंह कैंडोवाल भी संबोधित करेंगे। उन्होंने खेलप्रेमियों से इस सेमिनार में पुहंच कर हिस्सा लेने की अपील की। इस दौरान बीएएम खालसा कालेज के प्रिं डॉ बलजीत सिंह, रणजीत सिंह खख व जोगराज गंभीर भी उपस्थित थे।
फ़ोटो: ‘फुटबाल की वर्तमान स्थिति व संभावनाओं’ पर 9 मार्च को कराये जा रहे सेमिनार की जानकारी देते हुए ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य।
फुटबाल की वर्तमान स्थिति व संभावनाओं’ पर ओलंपियन जरनैल सिंह मेमोरियल फुटबाल टूर्नामेंट कमेटी की ओर से 9 मार्च को कराया जा रहा सेमिनार।
Mar 07, 2022