बच्चों के बीच पहुंच कर उनसे अपनत्व के साथ घुल-मिल गए DC जतिन लाल : बच्चों संग खूब हंसी ठिठोली की, गप्पें लड़ाईं और बातों बातों में उन्हें जीवन के कई सबक और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी

by

2 नए गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों का किया लोकार्पण
ऊना, 28 अगस्त. उपायुक्त जतिन लाल ने बुधवार को हरोली उपमंडल के तहत पंडोगा-1 और पंडोगा-3 में स्थापित नए गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन किया। इससे पूर्व, उन्होंने घालूवाल में संचालित गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
दिल तो बच्चा है जी….
बच्चों संग बच्चा बन गए डीसी
इस मौके पर उपायुक्त बच्चों के बीच पहुंच कर उनसे अपनत्व के साथ घुल-मिल गए। उन्होंने बच्चों संग खूब हंसी ठिठोली की, गप्पें लड़ाईं और बातों बातों में उन्हें जीवन के कई सबक और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की खिलखिलाहटें हमेशा गूंजती रहनी चाहिए और जिला प्रशासन उनके बेहतर भविष्य के लिए तत्परता से कार्य कर रहा है।
उपायुक्त जतिन लाल ने शिक्षा सुधार समिति ईसपुर द्वारा हरोली उपमंडल में संचालित 10 गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों की सराहना की, जिनमें लगभग 300 प्रवासी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने समिति द्वारा प्रवासी बच्चों की शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा करते हुए उन्हें 21 हजार रुपये की सहायता राशि भी प्रदान की।
यह भी उल्लेखनीय है कि प्रशासन ने स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से ऊना जिले में झुग्गी-झोंपड़ी में रहने वाले प्रवासियों के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों में गैर आवासीय प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए हैं।
शिक्षा सुधार समिति के महासचिव सुच्चा सिंह कंग ने बताया कि समिति वर्ष 2006 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि समिति ने जिले के विभिन्न प्राथमिक और हाई स्कूलों में अध्यापकों के रिक्त पदों के लिए 42 अध्यापक उपलब्ध करवाए हैं, जिससे बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर उपायुक्त ने पंडोगा-1 प्रशिक्षण केंद्र के परिसर में ‘एक पौधा मां के नाम’ मुहिम के तहत पौधा भी लगाया।
कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, शिक्षा सुधार समिति के महासचिव सुच्चा सिंह कंग, बीडीओ हरोली वीरेंद्र कौशल, नायब तहसीलदार ईसपुर शुभ कौशल और पंडोगा पंचायत के प्रधान गुलविंदर सिंह गोल्डी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Change in voting date for

 Voting date for by-election changed from November 13 to November 20 Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Npvember 04 : Deputy Commissioner-cum-District Election Officer Komal Mittal said that the Election Commission of India has changed the voting date for Chabbewal...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मैहतपुर चौकी को थाना बनाने पर सत्ती ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का जताया आभार

ऊना, 2 दिसंबरः ऊना विस क्षेत्र के तहत मैहतपुर चौकी को स्तरोन्नत कर पुलिस थाना बनाने पर छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर का आभार जताया है।...
article-image
पंजाब

ऑल इंडिया आदि धर्म मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत सतविंदर हीरा, कमलेश कौर घेड़ा को चेयरपर्सन चुना

गढ़शंकर, 27 फरवरी : श्री गुरु रविदास महाराज जी की जन्मस्थली सर गोवर्धनपुर कांशी, बनारस में अखिल भारतीय आदि धर्म मिशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष बीबी कमलेश कौर घेड़ा की अध्यक्षता में श्रद्धालुओं की उपस्थिति...
article-image
हिमाचल प्रदेश

जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता 13 फरवरी को अखण्ड चंडी पैलिस दरबार हाल की जाएगी आयोजित : जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा

एएम नाथ। चम्बा 9 फरवरी :   भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला चंबा द्वारा जिला स्तरीय लोकनृत्य प्रतियोगिता का आयोजन अखण्ड चंडी पैलिस दरबार हॉल चम्बा में  13 फरवरी,2024 को किया जा रहा है।  इस...
Translate »
error: Content is protected !!