बसपा पंजाब प्रदेश अध्यक्ष करीमपुरी ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का किया दौरा

by

संकट की घड़ी में बसपा पंजाब के लोगों के साथ खड़ी है – करीमपुरी

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : बहुजन समाज पार्टी पंजाब के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य डॉ. अवतार सिंह करीमपुरी ने बसपा टीम के साथ होशियारपुर, गुरदासपुर और अमृतसर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ की तबाही का जायजा लिया, पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और पार्टी नेतृत्व को हर संभव सहयोग देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव ठेकेदार भगवान दास सिद्धू, सचिव मनिंदर सिंह शेरपुरी सहित जिलों और विधानसभा क्षेत्रों टांडा व दसूया के पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

करीमपुरी ने इस मौके पर कहा कि आज़ादी के 78 साल बाद भी देश को इस तरह की भयंकर त्रासदियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसका कारण लंबे समय तक सत्ता में रहने वाली राजनीतिक पार्टियों की बड़ी गलतियां हैं। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के आठ दशक बाद भी सरकारें नदियों को टूटने से बचाने के लिए पक्के बांध नहीं बना सकीं। यदि ये कार्य समय रहते किए जाते तो आज लोगों को बाढ़ की मार न झेलनी पड़ती। उन्होंने कहा कि प्रकृति के नियमों से छेड़छाड़ और अंधाधुंध जंगल कटाई के कारण आज सभी को भयावह परिणाम भुगतने पड़ रहे हैं।

करीमपुरी ने बसपा पंजाब नेतृत्व को निर्देश दिया कि अब सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना और उन्हें आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाना है। उन्होंने केंद्र सरकार से भी अपील की कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए मुआवज़े का तुरंत एलान किया जाए और ज़रूरत के अनुसार राहत राशि जारी की जाए।

उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण किसानों की फसलें पूरी तरह तबाह हो गई हैं और खेतों में काम करने वाले मज़दूरों के घर भी उजड़ गए हैं। सरकार को मज़दूरों के लिए भी विशेष मुआवज़ा राशि की घोषणा करनी चाहिए ताकि उनकी ज़िंदगी फिर से पटरी पर आ सके।

करीमपुरी ने इस मौके पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लंगर, दवाइयां और अन्य सेवाएं दे रहे धार्मिक व सामाजिक संगठनों की सराहना भी की।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कांग्रेस ने की प्लानिंग कमेटी की घोषणा : प्रताप सिंह बाजवा को बनाया संयोजक

पंजाब में 4 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने रणनीति एवं योजना समिति का गठन किया है। इसमें 7 लोगों को शामिल किया गया है। समिति...
article-image
पंजाब

Hoshiarpur defeated Fatehgarh Sahib by 6

Hoshiarpur’s Pratika, Jasmine, Dhruvika Seth, Sanjana and Janvi performed brilliantly Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha /August 4 In the Under-15 Women’s Cricket Inter-District Cricket Competition, the Hoshiarpur team performed brilliantly in the 35-35 overs match and defeated...
article-image
पंजाब

मांगों को पूरा करने को लेकर डीसी होशियारपुर को सौंपेंगे मांगपत्र : जयगोपाल धीमान

गढ़शंकर : लेबर पार्टी के अध्यक्ष जय गोपाल धीमान ने आरटीआई के तहत गढ़शंकर ब्लाक विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में खाली पदों के कारण पैदा हो रही समस्याओं का खुलासा किया है।...
article-image
पंजाब

जिला नवांशहर के अंतर्गत मुकंदपुर थाना पुलिस ने बंगा, फगवाड़ा, नवाशहर, गढ़शंकर, मुकंदपुर, कोट फतुही में राहगीरों को रोककर लूटपाट करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को कीया गिरफ्तार।

 नवांशहर 19 फरवरी (मनजिंदर कुमार पेंसरा ) इस संबंध में जानकारी देते हुए पी.पी.एस गुरविंदर पाल सिंह ने बताया कि मुकद्दरपुर पुलिस स्टेशन में 6/01/2021 को केस नंबर 2 दर्ज किया गया था।  ग्राम...
Translate »
error: Content is protected !!