एएम नाथ । शिमला : हिमाचल प्रदेश में चालू मानसून के दौरान लगातार भारी बारिश से हुई वर्षा आपदा से हुए कुल नुकसान का आंकड़ा अब 883.15 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है। राजस्व विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार, चालू मानसून के दौरान बादल फटने, भूस्खलन, अचानक बाढ़ आदि जैसी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के परिणामस्वरूप 64 लोगों की जान जा चुकी है।
अब तक, राज्य में कम से कम 32 अचानक बाढ़, 22 बादल फटने और 18 भूस्खलन की घटनाएँ दर्ज की गई हैं।
इसके अलावा, मंडी जिले में 140, सिरमौर में 28, कुल्लू में 21, कुल्लू में 10 और ऊना जिले में तीन सहित 202 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं, जबकि मंडी में 41, चंबा में चार और कुल्लू जिले में दो सहित 47 वितरण ट्रांसफार्मर, साथ ही मंडी में 119 और कांगड़ा जिले में 18 सहित 137 जलापूर्ति योजनाएँ बाधित हैं।