बिगड़ेगा हिमाचल प्रदेश का मौसम : 24 घंटे में होगी बर्फबारी, चार जगह माइनस में तापमान

by
एएम नाथ। शिमला :  प्रदेश में बीते दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद सोमवार को मौसम खुल गया लेकिन शीतलहर का असर अब भी जारी है। शिमला और मनाली सहित कई इलाकों में धूप खिलने से जनजीवन को थोड़ी राहत जरूर मिली मगर ऊंचे इलाकों में बर्फबारी के कारण यातायात अब भी प्रभावित है।
प्रशासन द्वारा सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, लेकिन फिसलन के कारण कई जगह लंबा जाम लग रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी।
शिमला-रामपुर नेशनल हाईवे नारकंडा में शुक्रवार को बहाल कर दिया गया, जबकि शिमला-चौपाल मुख्य मार्ग को भी खिड़की के पास खोल दिया गया है। हालांकि चौपाल उपमंडल में कई सड़कें अब भी बंद हैं। अप्पर शिमला के कई क्षेत्रों में बर्फबारी से सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं। शिमला में कुफरी-फागु सड़क यातायात के लिए खुल गई है। लेकिन फिसलन के कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है।
लाहौल-स्पीति जिले की लाहौल घाटी में भी बर्फबारी के बाद मौसम साफ हो गया है। सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने घाटी के भीतर मुख्य सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। मनाली और आसपास के क्षेत्रों में भी बर्फबारी का दौर थम गया है, लेकिन तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।
चार जगह माइनस में तापमान
प्रदेश में बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट आई है। जनजातीय क्षेत्रों में पारा माइनस में पहुंच गया है। सोमवार को ताबो में न्यूनतम तापमान -11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कुकुमसेरी में -7.2, केलांग में -5.8, कल्पा में -3.5, सराहन में 1.7, शिमला में 3.4 और धर्मशाला में 4.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में यानी 22 फरवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में फिर से बर्फबारी के आसार हैं। हालांकि 23 और 24 फरवरी को पूरे राज्य में मौसम साफ रहने का अनुमान है, लेकिन 25 से 27 फरवरी के बीच एक बार फिर बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
बीते 24 घंटों में भारी बर्फबारी और बारिश
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कई क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश दर्ज की गई। गोंदला में सबसे अधिक 42 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई, जबकि केलांग में 36, कुकुमसेरी में 24, जोत में 16 और खदराला में 15 सेंटीमीटर बर्फ गिरी। वहीं मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जोरदार बारिश हुई। नगरोटा बंगवा में 56 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई,जबकि घुमरूर में 44, चंबा में 42, सलूणी में 36, तीसा में 35, सियोबाग में 29 और कांगड़ा में 28 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मेरे हलके के लोगों की समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता : डॉ. राजकुमार चब्बेवाल

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  लोकसभा सांसद डॉ. राजकुमार चब्बेवाल ने कहा है कि वह अपने क्षेत्र के लोगों के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं और उनकी समस्याएं सुनकर तत्काल समाधान करने के लिए हर संभव...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समूर व चपलाह में निर्मित चैक डेम में होगा मछली पालनः

मछली पालन को लेकर केटीडीएस तथा जल शक्ति विभाग के बीच हुआ समझौता ऊना : कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समूर तथा चपलाह में निर्मित चेक डेमों में मत्स्य पालन आरंभ किया जाएगा, जिससे...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

आबकारी विभाग ने पकड़ा बीयर से भरा ट्रक, पंजाब से हिमाचल लाई जा रही थी अवैध शराब

रोहित भदसाली। कुल्लू : कुल्लू में बाहरी राज्यों से भी अवैध रूप से शराब यह लाई जा रही है और इसे यहां पर कुछ लोगों के माध्यम से भी बेचा जा रहा है। ऐसे...
article-image
पंजाब

श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर बस्सी ग़ुलाम हुसैन में महंत स्वामी उदय गिरी जी के नेतृत्व में निशुल्क कैंप लगाया

होशियारपुर । दलजीत अजनोहा : श्री सिद्धेश्वर शिव मंदिर बस्सी ग़ुलाम हुसैन में महंत स्वामी उदय गिरी जी के सानिध्य में निःशुल्क मेडिकल कैम्प का आयोजन पूर्व सांसद अविनाश राय खन्ना के सहयोग से...
Translate »
error: Content is protected !!