होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जिला होशियारपुर के गांव नडालों के किसान जरनैल सिंह खालसा के खेत में खड़ी नाड को बिजली की तार स्पार्किंग होने के कारण आग लग गई जिस से उसके खेत की नाड पूरी तरह से जल है जरनैल सिंह खालसा ने बताया के उन्होंने नाड तूडी बनाने के लिए रखी थी आग लगने से उसका काफी नुकसान हो गया है