गढ़शंकर । गढ़शंकर में माइनिंग एंड जियोलॉजी विभाग द्वारा की जा रही रूटीन चेकिंग के दौरान ने रात को गैर-कानूनी माइनिंग पर कार्रवाई करते हुए बिना कागजात के खनन सामग्री ले जा रहे दो टिपर चालान काट जब्त कर लिए गए।
माइनिंग एंड जियोलॉजी विभाग के एसडीओ हरकंवल सिंह ने बताया दो व तीन जनवरी की रात जूनियर इंजीनियर कम माइनिंग अफसर लवप्रीत सिंह की अगुआई में टीम रूटीन चैकिंग कर रही थी तो चेकिंग के दौरान, दो टिपर नंबर पीबी-23 एबी 0563 और एचपी 72 डी 0982, जो बिना कानूनी कागज़ात के खनन सामग्री ले जा रहे थे, उनका पीएमएमआर एक्ट, 2013 के नियम 74 और 75 के तहत चालान काटकर ज़ब्त कर लिया गया। दोनों टिपर गढ़शंकर ट्रक यूनियन में खड़े कर दिए गए हैं और इस बारे में पुलिस स्टेशन गढ़शंकर को बता दिया गया है। उन्हीनों बताया करीब सवा तीन लाख रुपए जुर्माना बनेगा।अगर पंद्रह दिन में जुर्माना जमा नहीं करवाया गया तो उसके बाद एफआईआर दर्ज करवा दी जाएगी।
