बेकरी और फैक्ट्रियों पर छापेमारी : खाद्य पदार्थों की स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई

by

होशियारपुर, 13 सितंबर :   खाद्य पदार्थों विशेषकर बेकरी और बंद डबल रोटी फैक्ट्रियों में साफ-सफाई के प्रबंध सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्वास्थ्य विभाग ने आज छापेमारी अभियान चलाया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी (फूड सेफ्टी) के निर्देशों पर फूड सेफ्टी अधिकारी विवेक कुमार और मुनीश सोढ़ी ने होशियारपुर की विभिन्न कुल्चे और डबल रोटी बनाने वाली फैक्ट्रियों और बेकरियों में छापेमारी की।

इस छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने फूड सेफ्टी लाइसेंस की जांच की और साफ-सफाई के मानकों का मूल्यांकन किया। साथ ही खाद्य पदार्थों की समाप्ति तिथि भी जांची गई। जांच के दौरान कुछ फैक्ट्रियां और बेकरियां एफ.एस.एस.ए.आई (फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) के मानकों के अनुरूप साफ-सफाई में कमी पाई गई। इस पर अस्वच्छता फैलाने वाले प्रतिष्ठानों के खिलाफ चालान काटे गए और पांच सैंपल लिए गए।

विभाग की ओर से लिए गए सैंपलों को जांच के लिए फूड लैब खरड़ भेजा गया है। सैंपलों की रिपोर्ट आने के बाद फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी। जांच के दौरान यह पाया गया कि किसी भी बेकरी या फैक्ट्री में खराब कुलचे आटे में नहीं मिलाए जा रहे थे और न ही खराब कुलचे पाए गए।

फूड सेफ्टी अधिकारियों ने बेकरी और फैक्ट्री संचालकों को पेय पदार्थों को ढककर रखने के निर्देश दिए। साथ ही काम करने वाले कर्मचारियों को टोपी और मास्क वितरित किए गए और उन्हें काम के दौरान हमेशा टोपी, दस्ताने और मास्क पहनने के लिए कहा गया। उन्होंने बताया कि फूड सेफ्टी विभाग समय-समय पर इस तरह की जांच करता रहता है ताकि खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता बनी रहे और किसी भी अस्वास्थ्यकर गतिविधि पर रोक लगाई जा सके।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पीएचसी पोसी के सरकारी हाई स्कूल डघाम के बच्चों को तंबाकू ने नुकसान संबंधी जागरूक किया गया

गढ़शंकर,18 नवंबर: सिविल सर्जन होशियारपुर के आदेशानुसार व सीनियर मेडिकल अफसर पीएचसी पोसी डॉ. रघुवीर सिंह के दिशा-निर्देशानुसार हैल्थ इंस्पेक्टर जसपाल सिंह व उनकी टीम द्वारा पीएचसी पोसी अधीन सरकारी हाई स्कूल डघाम के...
article-image
पंजाब

गांव जेजों दोआबा में 24 को रोजगार मेला जाएगा लगाया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जेजों दोआबा की समूह ग्राम पंचायत द्वारा आसपास के गांवों की पंचायतों के सहयोग से जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी होशियारपुर के विशेष सहयोग से 24 मार्च को...
article-image
पंजाब

रिजनल सेंटर के विद्यार्थियों ने आशा किरण स्कूल में कैंप लगाया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  पंजाब यूनिवर्सिटी के स्वामी सर्वानंद गिरि क्षेत्रीय केंद्र ऊना रोड के एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान स्पेशल बच्चों...
article-image
पंजाब

King Edward Public School Tuto

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/August 1 : The Under-14 football team of King Edward Public School, achieved a remarkable milestone by securing the first runner-up trophy in the CBSE Cluster-18 Football Tournament. The tournament was hosted at...
Translate »
error: Content is protected !!