बेरोजगारी के कारण होने वाली आत्महत्याओं के लिए जिम्मेदार घातक नीतियों का विरोध करने का आह्वान : शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से मुख्यमंत्री को इस्तीफा लेना चाहिए ताकि वह जांच को प्रभावित ना कर सकें : डीटीएफ

by

सहायक प्रोफेसरों के संघर्ष के प्रति शिक्षा मंत्री द्वारा दिखाई गई असंवेदनशीलता निंदनीय: डीटीएफ द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के सुसाइड नोट के अनुसार दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

गढ़शंकर 25 अक्टूबर,: डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट (डीटीएफ) ने 1158 सहायक प्रोफेसरों और लाइब्रेरियनों की भर्ती को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रहे बेरोजगार शिक्षकों में से एक बलविंदर कौर की आत्महत्या पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट के अनुसार तुरंत एफ.आई.आर. आरोपी के खिलाफ. दर्ज होने पर पूरी जांच हाई कोर्ट के सिटिंग जज से कराने का अनुरोध किया गया है।

डीटीएफ प्रदेश अध्यक्ष विक्रम देव सिंह, महासचिव मुकेश कुमार और वित्त सचिव अश्वनी अवस्थी ने कहा कि पंजाब में व्यापक बेरोजगारी का स्थायी और नीतिगत समाधान खोजने के बजाय विभिन्न सरकारें रोजगार के स्रोतों सरकारी विभागों को खत्म करने वाली नीतियों निजीकरण, उदारीकरण और वैश्वीकरण की नीतियों को लागू किया गया है। जिसके कारण बेरोजगारी से पीड़ित युवा नशे और आत्महत्या जैसे हताश कदमों की ओर धकेले जा रहे हैं। इस मामले में ‘आप’ सरकार भी राजनीतिक बयानबाजी से आगे नहीं बढ़ पाई है, बल्कि धरना-प्रदर्शन से सत्ता हासिल करने वाली सरकार का नकारात्मक और अहंकारी रवैया लगातार उजागर हो रहा है। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्यार कोटली, बेअंत फुलेवाला, राजीव बरनाला, जगपाल बंगी, रघवीर भवानीगढ़, जसविंदर औजला और प्रेस सचिव पवन कुमार ने कहा कि पिछले पचास दिनों से उच्च और स्कूल शिक्षा मंत्री के पैतृक गांव गंभीरपुर धरने पर बैठे हैं। स्थायी धरना प्रोफेसरों के मामले में सरकार के मंत्री व अन्य प्रतिनिधियों ने उचित समाधान निकालने की बजाय बातचीत से इनकार कर दिया है। इस अलोकतांत्रिक सरकारी रवैये और बेरोजगारी के कारण एक शिक्षक आत्महत्या करने को मजबूर हुई हैं।. डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने मांग की है कि इस मामले में बेहद असंवेदनशीलता से काम लेने वाले शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस से मुख्यमंत्री को इस्तीफा लेना चाहिए ताकि वह जांच को प्रभावित ना कर सकें। उन्होंने आत्महत्या करने वाले शिक्षक के परिवार को न्याय दिलाने और संघर्षरत 1158 सहायक प्रोफेसरों से बातचीत कर मामले का उचित समाधान निकालने की भी मांग की है. और साथ ही बेरोजगारों से आत्महत्या करने के बजाय संघर्ष को व्यापक और धारदार बनाने का आह्वान किया है।

You may also like

पंजाब

विदेशों में बसने वाले पंजाबियों की सुविधा के लिए नयी वैबसाईट की मुख्यमंत्री मान ने शुरुआत की

लुधियाना: प्रवासी भारतीय भाईचारे को पेश मसलों के समाधान के लिए सुविधा मुहैया करवाने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने आज प्रवासी भारतीय मामलों संबंधी विभाग की नयी वैबसाईट nri.punjab.gov.in की शुरुआत की। आज...
पंजाब

पहल के आधार पर करवाया जा रहा है शहर की सडक़ों के निर्माण का कार्य: ब्रम शंकर जिंपा

कैबिनेट मंत्री ने श्री शनि देव मंदिर से लेकर ड्रामा स्टेज तक 17.67 लाख रुपए की लागत से सडक़ की मरम्मत के कार्य की करवाई शुरुआत होशियारपुर, 15 अक्टूबर: कैबिनेट मंत्री श्री ब्रम शंकर...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पहाड़ों ने फिर ओढ़ी बर्फ की सफ़ेद चादर, मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी : पांगी घाटी के किलाड में एक फुट ताजा हिमपात

एएम नाथ। शिमला :   हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चम्बा और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी स्तर की बर्फबारी हुई, वहीं मैदानी इलाकों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग...
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

शादी की खुशियां मातम में बदली – मौत का डांसः डेढ़ मिनट डांस करने के बाद स्टेज पर गिरी, फिर नहीं उठी

विदिशा। मध्यप्रदेश के विदिशा में शादी कार्यक्रम में एक युवती डांस करते करते स्टेज पर ही गिर गई फिर नहीं उठ सकी। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित...
error: Content is protected !!