बैंक खाते में 78,700 रुपए निकाले जाने का मैसेज आया : एटीएम चैंबर में कार्ड बदलकर महिला के खाते से 78,700 रुपए चपत लगा डाली

by

ऊना :एक शातिर ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम चैंबर में कार्ड बदलकर महिला के खाते से 78,700 रुपए चपत लगा डाली। यह मामला 18 मार्च का बताया जा रहा है। इस संबंध में छपरोह के झारखंड की सोनिया ने सिटी पुलिस चौकी ऊना में शिकायत दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
झारखंड की सोनिया अपने मायके हलेड़ा बिलना गई थी। 18 मार्च को वह अपनी माता महेंद्र देवी के साथ ऊना आई थी। इस दौरान माता ने अपना एटीएम कार्ड उसे पैसे निकालने के लिए दिया। दोपहर के समय सोनिया एलआईसी ब्रांच के पास स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से पैसे निकालने पहुंची। जबकि उसकी माता महेंद्र देवी बाहर खड़ी रही। सोनिया ने एटीएम से 5 हजार रुपए निकाले। इतने में एक व्यक्ति एटीएम के भीतर आया, जिसने सोनिया को अपनी बातों में उलझा लिया। कुछ देर बाद सोनिया ने एटीएम से फिर पैसे निकालने चाहे, लेकिन उससे कैश नहीं निकला। इसके बाद सोनिया अपनी माता के साथ वापस हलेड़ा बिलना चली गई। इतने में उसकी माता महेंद्र देवी के मोबाइल फोन पर बैंक खाते में 78,700 रुपए निकाले जाने का मैसेज आया, तब उन्हें इस घटना का पता चला। जिससे दोनों के होश फाक्ता हो गए। जब एटीएम कार्ड चेक किया तो वह किसी और का ही निकला। सोमवार को दोनों मां बेटी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच पहुंची। जहां उन्होंने बैंक अधिकारियों से संपर्क किया तो महेंद्र देवी के बैंक खाते से 78,700 निकाले जाने का पता चला। जिस पर सोनिया ने आज सिटी पुलिस चौकी में शिकायत दी है। शिकायत में कहा कि जिस व्यक्ति ने उसे एटीएम में अपनी बातों में उलझाया था। उसी व्यक्ति ने एटीएम बदलकर पैसे निकाले हैं। उधर, सिटी चौकी इंचार्ज तेजेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में केस रजिस्टर्ड किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा ने की अध्यक्षता : कहा – टीवी मुक्त भारत अभियान के निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए उठाया जाए आवश्यक कदम

जिला में 318 नि:क्षय मित्र पंजीकृत   430  क्षय रोगियों का कर रहे हैं पोषण,  क्षय रोग के इलाज की अवधि के दौरान हर महीने मिलती है पोषण राशि एएम नाथ। चंबा, 12 जनवरी :...
article-image
हिमाचल प्रदेश

अस्पताल में पशुओं के गायनी, मेडिसन, हड्डियों व पेट से संबंधित रोगों की सर्जरी की सुविधा उपलब्ध

आंचलिक पशु अस्पताल में हो रहे बड़े-बड़े ऑपरेशन, एक वर्ष में 2382 किसान लाभान्वित ऊना : जिला ऊना के बरनोह में आरंभ हुआ आंचलिक पशु अस्पताल किसानों के लिए एक बड़ी सुविधा बनकर उभरा...
article-image
हिमाचल प्रदेश

टिप्स दिए : हिमाचल कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के निमंत्रण पर शिमला पहुंचे पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम

एएम नाथ। शिमला :  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी विधि विभाग के निवेदन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय राजीव भवन पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

भोरंज में 10 को रोजगार मेले का लाभ उठाएं युवा : मैट्रिक से लेकर डिप्लोमा और डिग्रीधारक युवाओं के लिए सुनहरा अवसर – निशा कटोच

हमीरपुर 08 फरवरी। मैट्रिक पास, बारहवीं पास, आईटीआई, बहुतकनीकी डिप्लोमाधारक, होटल मैनेजमेंट, स्नातक और स्नातकोत्तर युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध करवाने के लिए हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से 10...
Translate »
error: Content is protected !!