होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : संत बाबा रणजीत सिंह बाहोंबाल वालों का पिछले दिनों अचानक निधन हो गया था उनकी आत्मिक शांति हेतु आरंभ किए गए श्री सहज पाठ साहिब जी के भोग उनके अस्थान बाहोवाल में 22 सितंबर को डाले जाएंगे और श्रद्धांजलि समारोह बाद दुपहर 12 से 2 बजे तक होगा इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए महंत हरी दास जी ने बताया के इस अवसर पर दिवंगत आत्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु विभिन्न डेरो ,संप्रदायों और धार्मिक स्थानों से संत महापुरुष भारी गिनती में पहुंचेंगे
