भगवंत मान कभी भी थाम सकते हैं बीजेपी का दामन : कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा का बड़ा दावा

by
 चंडीगढ़ :  पंजाब विधानसभा में नेता विपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान कभी भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. आम आदमी पार्टी के 35 से 40 विधायक भी बीजेपी के संपर्क में है।
कांग्रेस नेता बाजवा ने कहा कि भगवंत मान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के जरिए केंद्र सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं और कभी भी बीजेपी का दामन थाम सकते हैं।  बाजवा ने ये भी दावा किया कि आम आदमी पार्टी के 35 से 40 विधायक भी बीजेपी आलाकमान और केंद्रीय गृह मंत्रालय के संपर्क में है जो कभी भी आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, बाजवा ने कहा कि जो विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं वो भगवंत मान की वजह से नहीं हैं. भगवंत मान के साथ तो खुद उनके परिवार के लोग भी नहीं है और ना ही कोई विधायक हैं. लेकिन दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक अब बीजेपी के संपर्क में आ चुके हैं।
    प्रताप सिंह बाजवा ने दावा किया कि जैसे ही अरविंद केजरीवाल पंजाब से भगवंत मान को हटाने की तैयारी करेंगे वैसे ही भगवंत मान पाला बदलकर बीजेपी में आ जाएंगे. हालांकि, बीजेपी ने कांग्रेस नेता के इस दावे को खारिज कर दिया है।
बाजवा के दावे को भाजपा ने किया खारिज
पंजाब बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और पठानकोट से विधायक अश्विनी शर्मा ने कहा कि हमें पंजाब में सरकार बनाने के लिए आम आदमी पार्टी के विधायकों की कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि आम आदमी पार्टी को तो पहले ही जनता नकार चुकी है।
अश्विनी शर्मा ने कहा कि अगर पंजाब में आज चुनाव हो जाएं तो बीजेपी अपने दम पर सरकार बना सकती है और हमें पूरी उम्मीद है कि 2027 में जनता पंजाब में बीजेपी को इसी तरह वोट करेगी जिस तरह से दिल्ली की जनता ने किया है और प्रताप सिंह बाजवा बेवजह का दावा कर रहे हैं और वो इस तरह की अफवाह पहले भी फैलाते रहे हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

जेल से रिहाई से पहले सिदधू से मिलने वालों की सख्या बढ़ गई : हाईकमांड फैसला लेगी कि सिद्धू से किस तरह से काम लेना

पटियाला : नवजोत सिंह सिद्धू को जेल जाने के कारण पार्टी की प्रधानगी से भले ही हाथ धोने पड़े, लेकिन उनके चाहने वालों को अभी भी सिद्धू से उम्मीदें हैं। पटियाला जेल मेें रिहाई...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विनय कुमार सर्वसम्मति से चुने गए विधानसभा के उपाध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष ने दी बधाई

एएम नाथ। धर्मशाला :   हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने विनय कुमार को सर्वसम्मति से विधान सभा का उपाध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। अपने बधाई संदेश...
article-image
पंजाब

स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को उनके घर जाकर जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

 होशियारपुर, 25 जनवरी:  डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर कोमल मित्तल के निर्देशों पर आज जिले के समूह बी.डी.पी. ओज ने अपने ब्लॉक से जुड़े स्वतंत्रता सेनानियों और उनके परिजनों को उनके घर जाकर सम्मानित किया। इस...
article-image
पंजाब

25 लाख का कर्ज लिया था कैप्टन ने विधानसभा चुनाब लड़ने कि लिए

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह दुआरा इस बार चुनाव लड़ने के लिए  शराब ठेकेदार से उधार लिया। यह बात साहमने आते ही  सियासत भी गरमा गेई।  जिक्रयोग है कि कैप्टन ने बताया...
Translate »
error: Content is protected !!