भगवंत मान मुर्दाबाद के नारोँ से गूंजा मिनी सचिवालय, मांगों को लेकर जल सप्लाई व सेनीटेशन कंट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने दिया मिनी सचिवालय के समक्ष धऱना

by

पंजाब सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी की,  दी चेतावनी 9 दिसंबर को करेगेँ लुधियाना लाडोवाल टोल प्लाजा पर नेशनल हाईवे जाम

नीरज शर्मा, होशियारपुर : अपनी मांगोँ को लेकर जल सप्लाई व सेनीटेशन कंट्रेक्ट वर्कर यूनियन पंजाब जिला होशियारपुर की तरफ से कार्यकारी इंजीनियर जल सप्लाई विभाग मंडल नंबर 1 के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस रोष प्रदर्शन में ब्रांच दसूहा, मुकेरियां व तलवाड़ा के वर्कर अपने परिवार के सदस्यों सहित धऱने में शामिल हुए। मिनी सचिवालय के समक्ष लगाए गए धऱने में वर्करों द्वारा वेतनों में हुई वृद्धि को तुरंत लागू करने की मांग की गई। धऱने के दौरान वर्करों ने आरोप लगाया कि उनके साथ धक्केशाही की जा रही है, उनका वेतन बढ़ाया तो गया है लेकिन अभी तक उन्हें वेतन की गई बढ़ोतरी के अनुसार वेतन नहीँ दिया जा रहा है। जिसके वर्करों का आर्थिक शोषण हो रहा है। उन्होंन बताया कि इस संबंधी दो बार विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग हो चुकी है लेकिन अभी तक आश्वासन के सिवाए कुछ नहीँ मिला है। अधिकारियों के इस घटिया रवैये के खिलाफ वर्कर धऱना लगाने को मजबूर हैँ और इसलिए धऱना लगाया गया है। उन्होंन चेतावनी दी कि यदि जल्द ही नया वेतन लागू नहीँ किया गया तो आने वाले समय में संघर्ष और तेज किया जाएगा। इस मौके कार्यालय सचिव ओंकार सिंह, जिलाध्यक्ष बलविंदर सिंह संधू, जिला सचिव मनजीत सिंह मुकेरियां, रजत कुमार ब्रांच अध्यक्ष मुकेरियां, सतीश कुमार, जिलाध्यक्ष बीकेयू उगराहां मास्टर शिंगारा सिंह, महासचिव बीकेयू रजिंदर सिंह, मास्टर मदन लाल बीकेयू, किसान मजदूर हितकारी सभा पंजाब के ओंकार सिंह, बीकेयू एकता उगराहां जसवंत सिंह, नौजवान किसान मजदूर भलाई सोसायटी पंजाब के अध्यक्ष ओंकार सिंह धामी, धन्ना जी मिसल दल पंथ तरना दल व पंजाब अध्यक्ष जत्थेदार बाबा गुरदेव सिंह चक्क कासम दसूहा ने संबोधित किया। इस मौके संबोधित करते हुए दर्शन सिंह जोन अध्यक्ष, जसमान सिंह वाइस प्रिंसिपल व स्टेट अवार्डी गांव डाढे कटवाल ब्लाक हाजीपुर, जतिंदर सिंह बद्दन ने कहा कि जब तक वेतन बढ़ोतरी लागू नहीं होती इसी तरह संघर्ष किया जाता रहेगा। इसी कड़ी में 9 दिसंबर को लुधियाना लाडोवाल टोल प्लाजा पर मुख्यमंत्री भगवंत मान जोकि 18वीं बार मीटिंग से मुकर गए हैं के खिलाफ रोष स्वरुप ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्चा पंजाब द्वारा नेशनल हाईवे जाम किया जाएगा। जिसमें पूरे प्रदेश से वर्कर अपने परिवार के सदस्यों सहित शामिल होंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि संघर्ष के दौरान यदि किसी वर्कर व उसके परिवार के सदस्य का जानी व माली नुकसान होता है तो उसकी जिम्मेदारी सीधे तौर पर पंजाब सरकार की होगी जिसगा जवाब पंजाब की आप सरकार को देना होगा।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से गांव अजनोहा में जागरुकता कैंप का आयोजन

होशियारपुर, 26 दिसंबर: पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी कृषि विज्ञान केंद्र बाहोवाल की ओर से पराली प्रबंधन अभियान संबंधी जिले के अलग-अलग ब्लाकों के गांवों में जागरुकता व प्रशिक्षण कैंपों व प्रर्दशनियों...
article-image
पंजाब

22 लाख की लागत से फुटबॉल और वॉलीबॉल ग्राउंड, चिल्ड्रेन पार्क और ओपन जिम बनके हुआ तैयार : विधायक घुम्मण ने दसूहा के गांव नारायणगढ़ में नवनिर्मित खेल पार्क का किया उद्घाटन

दसूहा/होशियारपुर, 27 नवंबर : दसूहा के गांव नारायणगढ़ में नवनिर्मित बहुउद्देश्यीय खेल पार्क का विधायक कर्मबीर सिंह घुम्मन ने सभी ग्रामीणों की उपस्थिति में उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए विधायक घुम्मण ने...
article-image
पंजाब

श्री राम लीला कमेटी माहिलपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संत  हरी दास जी धूनेवालों के नेतृत्व में हुई : निर्णय लिया गया है और 14 सितंबर को ध्वजारोहण किया जाएगा. 3 अक्टूबर को श्री राम लीला शुरू होगी

होशियारपुर :  दलजीत अजनोहा : श्री राम लीला कमेटी माहिलपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक संत हरी दास जी धूनेवालों के नेतृत्व में कमेटी अध्यक्ष सुभाष गौतम की देखरेख में हुई। इस अवसर पर  स्वर्गीय...
article-image
पंजाब

ट्रैक्टर ट्राली चालकों ने पुलिस द्वारा उनपर माइनिंग के झूठे केस दर्ज करने को लेकर आप विधायक के घर के सामने जाम लगा कर किया प्रदर्शन।

आनंदुपर साहिब व बंगा चौक में लगाया जाम।  गढ़शंकर  – गढ़शंकर पुलिस द्वारा मंगलवार की सुबह रेत व मिट्टी से भरी बगैर किसी कागजात से पकड़ी गई ट्रैकटर ट्राली चालकों के विरुद्ध दर्ज किए...
Translate »
error: Content is protected !!