भागसूनाग में फगवाड़ा के पर्यटक की हत्या : कैफे पर खाना खाने के दौरान हुआ था विवाद, पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया

by
एएम नाथ। धर्मशाला :    भागसूनाग में फगवाड़ा के एक पर्यटक की हत्या का मामला सामने आया है। यह हत्या खाना खाने को लेकर हुए विवाद के बाद शुरू हुई मारपीट में हुई है।  पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के तहत भागसूनाग में फगवाड़ा के एक पर्यटक की हत्या का मामला सामने आया है। यह हत्या खाना खाने को लेकर हुए विवाद के बाद शुरू हुई मारपीट में हुई है।
                 घायल पर्यटक को जब उसके साथी धर्मशाला अस्पताल ले जा रहे थे तो उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। इस संदर्भ में मैक्लोडगंज पुलिस ने पूछताछ के लिए छह लोगों को हिरासत में लिया है। पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज के भागसूनाग स्थित पार्किंग के समीप एक दुकान में पंजाब के चार युवक बलविंद्र सिंह, गगनदीप, संजीव अवान और नवदीप सिंह सुबह करीब 10:00 बजे खाना खाने के लिए पहुंचे। इस दौरान दुकान मालिक और पंजाब के युवकों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई, जोकि बाद में मारपीट में बदल गई। इस मारपीट में दुकानदार के साथ अन्य स्थानीय लोग भी उतर आए
इस मारपीट में नवदीप सिंह (33) पुत्र बलविंद्र सिंह निवासी गुरु तेग बहादुर नगर टिब्बी तहसील फगवाड़ा पंजाब को गंभीर चोटें आ गईं। इसके बाद उसके साथी उसे पहले एक निजी अस्पताल ले गए, जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे धर्मशाला अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने नवदीप सिंह को मृत घोषित कर दिया।
मैक्लोडगंज पुलिस ने 23 साल के हरमनप्रीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है। SP शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मैक्लोडगंज पुलिस स्टेशन में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस वारदात में संलिप्त 6 आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इनमें भागसूनाग निवासी होशियार सिंह, उनका बेटा अमित, अभिषेक नैहरिया, गमरू निवासी सूरज विष्ट, ज्वाली के कुठेड़ निवासी अजय कुमार और सुधेड़ निवासी सतीश कुमार शामिल हैं।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

अश्लील फोटो खींची, फेसबुक पर डाली : पुलिस ने किया केस दर्ज, आरोपी की कर रही तलाश

अमृतसर : अमृतसर में एक व्यक्ति ने 28 साल की विधवा को अपने प्रेम जाल में फंसा उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाए। आरोपी ने उसकी अश्लील फोटो खींची और इन्हें फेसबुक पर डालकर...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

चिंतपूर्णी मेले में लंगर लगाने की अनुमति देंगे एसडीएम, फीस भी एसडीएम के पास ही जमा करनी होगी

ऊना : 23 जुलाईः चिंतपूर्णी नवरात्र मेले के दौरान लंगर लगाने की अनुमति एसडीएम कार्यालय अंब से मिलेगी। साथ ही आवेदक को लंगर की फीस भी एसडीएम कार्यालय अंब में ही जमा करानी होगी।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

पहले चरण के चुनाव का प्रचार बंद, 17 जनवरी को होगा मतदान पहले चरण में 86 ग्राम पंचायतों में वोटिंग, पोलिंग पार्टियां रवाना

ऊना  : पंचायती राज संस्थाओं के प्रथम चरण का प्रचार अभियान शुक्रवार शाम 4 बजे से थम गया है तथा मतदान 17 जनवरी को होगा। यह जानकारी उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आज एक...
Translate »
error: Content is protected !!