भाजपा ने चलाई समानांतर विधानसभा…सरकार के खिलाफ प्रस्ताव किया पारित

by

चंडीगढ़, 29 सितंबर । पंजाब में बाढ़ के मुद्दे पर सोमवार को बुलाये गए विशेष विधानसभा सत्र में केंद्र सरकार के विरूद्ध प्रस्ताव पर बहस हुई। दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने समानांतर विधानसभा लगाकर पंजाब सरकार पर बाढ़ राहत प्रबंधों में फेल रहने का प्रस्ताव पारित किया।

भाजपा की मॉक विधानसभा को जनता की विधानसभा का नाम दिया गया है और चरणजीत सिंह अटवाल को स्पीकर बनाया गया है। इसमें शामिल भाजपा नेताओं का कहना है कि वह जनता के साथ हो रहे धोखे, ज्यादतियों, नुकसान, बाढ़ के कारण, कैग रिपोर्ट और पैसों के हिसाब-किताब पर तथ्यों के साथ लोगों से चर्चा कर रहे हैं। पंजाब भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष अश्विनी शर्मा भी यहां पहुंचे हैं। इसकी शुरुआत राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद बाढ़ में मारे लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट खड़े होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। समानांतर विधानसभा में पंजाब सरकार की निंदा का प्रस्ताव लाया गया।

स्पीकर बने चरणजीत अटवाल ने कहा कि पंजाब में बाढ़ की वजह नहरों की समय पर रिपेयरिंग न होना है। यह आम आदमी पार्टी की जिम्मेदारी थी। सीनियर नेता तरुण चुग ने कहा कि सरकार ने बाढ़ रोकने के लिए क्या-क्या किया, इसका हिसाब देना चाहिए। इसकी सीबीआई जांच भी होनी चाहिए। अटवाल ने कहा कि पंजाब सरकार के पास पहले से 12 हजार करोड़ रुपये पड़े हुए हैं, लेकिन उन्होंने बाढ़ के दौरान उनका उपयोग नहीं किया।

भाजपा नेता तरुण चुग ने कहा कि पंजाब सरकार को जनवरी से सितंबर तक का हिसाब देना चाहिए कि उन्होंने बाढ़ को रोकने के लिए क्या-क्या काम किया। अश्विनी शर्मा ने कहा कि जब विधानसभा की मान-मर्यादा तार-तार हो जाए, स्पीकर अपना फर्ज भूल जाएं, सत्ता पक्ष जनता की आवाज का मजाक बनाने लगे और सरकार जनता के जख्मों पर मरहम की जगह नमक छिडक़ने लगे तो आवाज उठाना जरूरी है।

पूर्व वित्त मंत्री एवं भाजपा नेता मनप्रीत बादल ने कहा कि चुटकुलों से पंजाब की तकदीर नहीं बदलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार डेढ़ लाख करोड़ रुपये की नई स्कीम लाई है। सरकार पर पहले से ही बहुत कर्जा है। इन पर 2000 करोड़ रुपये का कर्ज इसलिए हुआ, क्योंकि पंजाब सरकार की ओर से प्रपोजल ही नहीं भेजा गया।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

इंडिया’ के ज्यादातर घटक दल जाति आधारित जनगणना के पक्ष में : राहुल गांधी

नई दिल्ली :  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि पार्टी की कार्य समिति ने जाति आधारित जनगणना के विचार के पक्ष में ऐतिहासिक निर्णय लिया है. कार्य समिति की बैठक...
article-image
पंजाब

शहीदों की याद को समर्पित पिपलीवाल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया , 50 यूनिट रक्तदान

गढ़शंकर।  युद्ध में शहीद हुए शहीदों की याद को समर्पित सरकारी एलीमेंट्री स्कूल में राधा कृष्ण मंडल, मां ज्वाला जागरण कमेटी व समस्त संगत पिपलीवाल (बीनेवाल) ने बीडीसी ब्लड सेंटर नवांशहर के सहयोग से...
article-image
पंजाब

भाजपा के जम्मू कशमीर के महासिचव रैणा के चुनावी कार्यालय के उदघाटन पर पहुंचने पर किसानों ने दिखाए काले झंडे

गढ़शंकर: जम्मू कशमीर के भाजपा के महासचिव नरिंद्र सिंह रैणा ने जव बार्ड नंबर तीन में भाजपा प्रत्याशी सत्या देवी के चुनाव कार्यालय का उदघाटन करने पुहंचे तो वहां पर कुल हिंद किसान सभा...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अंतिम संस्कार के लिए लेटी ‘मृत’ महिला- चिता से उठकर बैठ गई : बरहामपुर में हुई आश्चर्यजनक घटना……

भुवनेश्वर:  महिला अंतिम संस्कार होने से महज कुछ सेकेंड पहले चिता से उठकर बैठ गई। जी हां, ओडिशा के बरहामपुर में जिस महिला को मृत मानकर उसके परिजन अंतिम संस्कार के लिए चिताभूमि गये...
Translate »
error: Content is protected !!