भाजपा ने तीसरी सूची में 9 उम्मीदवारों का किया एलान : 63 सिटिंग सांसदों के टिकट काटे – भाजपा घोषित कर चुकी 276 उम्मीदवारों के नाम

by

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इसमें तमिलनाडु की 9 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान किया गया है। इसमें केंद्रीय मंत्री एल मुरुगन का भी नाम शामिल हैं, जो नीलगिरी से चुनाव लड़ेंगे। अभी ए राजा यहां से सांसद हैं। इसके बाद भाजपा ने कोयंबटूर से ए अन्नामलाई को बीजेपी उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया है। सूची में तेलंगाना की पूर्व राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन का भी नाम है, जिन्हें साउथ चेन्नई से मैदान में उतारा गया है।

भाजपा की ओर से जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में विनोज पी सेल्वम को चेन्नई सेंट्रल, एसी शम्मुगम को वेल्लोर, सी नरसिम्हा को कृष्णगिरि, टी आर पारिवेंदर को पेराम्बलुर, नेनार नागेंद्रन को थुथुक्कुड़ी से और पोन राधाकृष्णन को कन्याकुमारी से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

तीसरी लिस्ट में ये नाम :
चेन्नई सेंट्रल – तमिलिसाई सौंदर्यराजन

नीलगिरी – एल मुरुगन

कोयंबटूर – ए अन्नामलाई

चेन्नई सेंट्रल – विनोज पी सेल्वम

वेल्लोर- एसी शम्मुगम

कृष्णगिरि- सी नरसिम्हा

पेराम्बलुर – टी आर पारिवेंदर

थुथुक्कुड़ी – नेनार नागेंद्रन

कन्याकुमारी- पोन राधाकृष्णन

भाजपा घोषित कर चुकी है 276 उम्मीदवारों के नाम :   भारतीय जनता पार्टी की ओर से अब तक लोकसभा चुनाव के लिए 276 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है, माना जा रहा है कि शेष उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी पार्टी जल्द कर सकती है। दरअसल भारतीय जनता पार्टी की ओर से पहले 195 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई थी। इसके बाद पार्टी की ओर से 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की गई। अब तीसरी सूची में पार्टी ने 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।

दो सूची में बीजेपी ने काट दिए थे 21 प्रतिशत सांसदों के टिकट :   तीसरी सूची जारी करने से पहले भाजपा दो सूची में 267 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी थी। इनमें पार्टी ने 21 प्रतिशत मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए थे। दोनों सूची में से भाजपा ने 63 सिटिंग सांसदों के टिकट काटे थे, इनमें से 2 ने खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

स्पेनिश लड़की से सामूहिक दुष्कर्म करने वाले दोषियों को कड़ी सजा देने की विभिन्न संगठनों ने मांग की

गरशंकर, 3 मार्च : डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब, कीर्ति किसान यूनियन, जीवन जागृति मंच और दोआबा साहित्य सभा ने भारत आए एक स्पेनिश जोड़े के साथ दुर्व्यवहार और एक स्पेनिश महिला के साथ सामूहिक...
article-image
पंजाब , समाचार

नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू होने के बावजूद गढ़शंकर में कोई भी पार्टी आपने प्रत्याशियों के नाम तय नहीं कर पाई

काग्रेस में गुटवाजी के चलते तो अन्य पार्टीयों को प्रत्याशी ढूंढने में आ रही दिक्कतें गढ़शंकर: नगर कौंसिल गढ़शंकर के चुनाव के लिए कल से नामांकन पत्र भरने का क्रम शुरू हो चुका है।...
हिमाचल प्रदेश

“मैड़ी मेले में मालवाहक वाहनों में न आएं, जान से न करें खिलवाड़”

मैड़ी स्थित डेरों ने आने वाले श्रद्धालुओं व संगतों से की अपील ऊना (1 मार्च)- मैड़ी मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के जान व माल की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ऊना विभिन्न माध्यमों...
Translate »
error: Content is protected !!