मंडी गोलीकांड : 41 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ!

by

एएम नाथ । मंडी :हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के पुलघराट में हुए ढाबा गोलीकांड में पुलिस अब तक खाली हाथ है. ढाबा मालिक के आरोपों के बाद पांच मिनट में घटना स्थल पर पहुंचने का दावा करने वाली मंडी पुलिस अब तक 41 घंटे बाद भी खोली हाथ है।

पुलिस ने शनिवार को सारा दिन मामली की छानबीन की लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. मंडी से लेकर बिलासपुर तक फोरलेन पर लगे कैमरे और सीसीटीवी तक चैक किए गए हैं. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा है. फिलहाल, रविवार को पुलिस की तरफ से अब तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

मंडी पुलिस की एसपी साक्षी वर्मा ने शनिवार शाम को मीडिया के सामने जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि हिमाचल बॉर्डर तक आईटीएमएस कैमरों और टोल बैरियर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल लिया है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. शनिवार दोपहर को सदर थाना और एसएफएल की टीम ने मौके से अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं।

पुलिस ने मौके से सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी कब्जे में लिया है. डीवीआर की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को अन्य जानकारियां मिलने की उम्मीद है. पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस गोलीकांड में घायल ढाबा मालिक के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है. लूटपाट और डकैती के अलावा अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घायल प्रदीप गुलेरिया ने इससे पहले पुलिस पर जल्द कार्रवाई न किए जाने के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर ही सदर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

युनियन ने पोस्टों को खत्म करने के विरोध में आदेशों की कापियां फूंकी

शिक्षा सचिव द्वारा स्कूलों में पोस्टों को खत्म करने का अध्यापकों ने किया विरोध नंगल:  नंगल के सभी स्कूलों में शिक्षा सचिव द्वारा गुप्त तरीके से किए रेश्नलाईजेशन का अध्यापक यूनीयन द्वारा कड़ा विरोध...
article-image
पंजाब , समाचार

नशे और हथियारों की तस्करी रोकने के लिए केंद्र सरकार सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन रोकथाम तकनीक लगाए-तिवाड़ी

अमृतसर : लोक सभा मैंबर, ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद मनीष तिवाड़ी ने अमृतसर में प्रैस वार्ता करते हुए पंजाब में सरहद पार से लगातार हो रहे नशे...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

भावी युवा मतदाताओं को बताया मतदान का महत्व : वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन वोट बना सकते हैं युवा : DC मनमोहन शर्मा

सोलन : ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज जेपी यूनिवर्सिटी वाकनाघाट में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) जागरूकता अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया गया...
article-image
पंजाब

शांतिपूर्वक मतदान के लिए वोटरों व पोलिंग स्टाफ का धन्यवाद किया जिला चुनाव अधिकारी ने

10 मार्च को होगी जिले के 7 विधान सभा क्षेत्रों की गिनती होशियारपुर, 20 फरवरी: जिला चुनाव अधिकारी श्रीमती अपनीत रियात ने निष्पक्ष चुनाव करवाने के लिए जहां आज अलग- अलग पोलिंग बूथों का...
Translate »
error: Content is protected !!