मंडी गोलीकांड : 41 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ!

by

एएम नाथ । मंडी :हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर के पुलघराट में हुए ढाबा गोलीकांड में पुलिस अब तक खाली हाथ है. ढाबा मालिक के आरोपों के बाद पांच मिनट में घटना स्थल पर पहुंचने का दावा करने वाली मंडी पुलिस अब तक 41 घंटे बाद भी खोली हाथ है।

पुलिस ने शनिवार को सारा दिन मामली की छानबीन की लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा. मंडी से लेकर बिलासपुर तक फोरलेन पर लगे कैमरे और सीसीटीवी तक चैक किए गए हैं. लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा है. फिलहाल, रविवार को पुलिस की तरफ से अब तक कोई अपडेट नहीं दिया गया है।

मंडी पुलिस की एसपी साक्षी वर्मा ने शनिवार शाम को मीडिया के सामने जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि हिमाचल बॉर्डर तक आईटीएमएस कैमरों और टोल बैरियर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल लिया है. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लगा है. शनिवार दोपहर को सदर थाना और एसएफएल की टीम ने मौके से अन्य साक्ष्य भी जुटाए हैं।

पुलिस ने मौके से सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को भी कब्जे में लिया है. डीवीआर की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को अन्य जानकारियां मिलने की उम्मीद है. पुलिस अधीक्षक मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस गोलीकांड में घायल ढाबा मालिक के बयान के आधार पर कार्रवाई कर रही है. लूटपाट और डकैती के अलावा अन्य पहलुओं को भी ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है. उन्हें उम्मीद है कि आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने घायल प्रदीप गुलेरिया ने इससे पहले पुलिस पर जल्द कार्रवाई न किए जाने के आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के 10 मिनट के भीतर ही सदर थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई थी।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अब एलएमवी लाइसेंस धारक भी चला सकते -7500 किलोग्राम तक के कमर्शियल वाहन : सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश

अब हल्के मोटर वाहन यानी एलएमवी लाइसेंस धारक भी 7500 किलोग्राम तक के कमर्शियल वाहन चला सकेंगे. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (6 नवंबर 2024) को इसे लेकर बड़ा फैसला सुनाया. अदालत ने ये...
article-image
पंजाब

अकाली नेता पवन टीनू और गुरचरण सिंह चन्नी में आदमी पार्टी में शामिल : पवन टीनू को जालंधर से आप द्वारा दी जा सकती टिकट

चंडीगढ़ : शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता एवं आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पवन टीनू रविवार को चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आम आदमी पार्टी पवन टीनू...
article-image
पंजाब

भाजपा में शामिल : तलवाड़ा गांव अमरोह के पंचायत सदस्य सोम दत्त अपने साथियों सहित कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल

तलवाड़ा (राकेश शर्मा ) गांव अमरोह में भाजपा मंडल अध्यक्ष विनोद मिट्ठू की अध्यक्षता में बैठक आयोजितकी गई।इस बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं भाजपा जिला प्रभारी संजीव मन्हास विशेष रूप से शामिल हुए।...
Translate »
error: Content is protected !!