शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को दिए निर्देश, 28 नवंबर तक चलेगा अभियान
रोहित भदसाली। भोरंज 24 अक्तूबर। विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण-2025 की तैयारियों के संबंध में वीरवार को एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशिपाल शर्मा ने यहां मिनी सचिवालय में क्षेत्र के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की।
एसडीएम ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनर्निरीक्षण 29 अक्तूबर से 28 नवंबर तक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं और किन्हीं कारणों से छूटे अन्य लोगों के नाम मतदाता सूचियों में शामिल किए जाएंगे। इसके अलावा किन्हीं कारणों से स्थान छोड़ लोगों, मृतकों और अन्य अपात्र लोगों के नाम मतदाता सूचियों से हटाए जाएंगे।
एसडीएम ने बताया कि इस दौरान सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 9 से सायं 5 बजे तक अभिहित अधिकारी तैनात रहेंगे तथा पात्र व्यक्तियों का पंजीकरण सुनिश्चित करेंगे। नागरिकों की सुविधा के लिए 9, 10, 23 और 24 नवंबर को विशेष अभियान दिवस आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भी पात्र व्यक्ति अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाने के लिए आवेदन कर सकता है।
शशिपाल शर्मा ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 13 और 26 नवंबर को सभी शैक्षिणक संस्थानों में बीएलओ हेल्प डेस्क लगाए जाएंगे, जिसमें छूटे हुए विद्यार्थी अपने दस्तावेज बूथ लेवल अधिकारियों को जमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त पात्र लोग स्वयं भी अपने नाम मतदाता सूचियों में दर्ज करवाने के लिए वोटर हेल्पलाइन ऐप या वेबपोर्टल एनवीएसपी.इन nvsp.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बैठक में तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, बीडीओ कुलवंत सिंह, निर्वाचन कानूनगो टिंकल ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।