मनीष सिसोदिया या सत्येंद्र जैन में से राज्यसभा भेजेगी AAP या …रेस में और भी कई बड़े नाम

by

ई दिल्ली: पंजाब से आम आदमी पार्टी (AAP) सदस्य संजीव अरोड़ा के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा सीट को भरने के लिए उपचुनाव 24 अक्टूबर को होगा। पार्टी के राज्यसभा में अभी 9 सदस्य है और सदस्यों के हिसाब से राज्यसभा में AAP पांचवें नंबर पर है।

पंजाब में उसकी ऐतिहासिक बहुमत की सरकार है और ऐसे में पार्टी खाली सीट के लिए जिस नाम को चुनेगी, उनका राज्यसभा जाना करीब-करीब तय है।

इस हिसाब से 10 सदस्य होने पर AAP और DMK संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर आ जाएंगे। हालांकि, अभी सबसे बड़ा सवाल यह है कि पार्टी पंजाब से किसे चुनेगी? संजीव अरोड़ा के इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलें लगी थीं, लेकिन केजरीवाल ने इससे इनकार किया। पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया के राज्यसभा जाने के कयास लगाए गए।

लुधियाना के बिजनेसमैन का नाम भी आगे :  पार्टी के सूत्रों का कहना है कि मनीष सिसोदिया या सत्येंद्र जैन के राज्यसभा जाने की संभावनाएं बहुत ही कम है। लुधियाना के एक जाने-माने बिजनेसमैन का नाम भी सामने आ रहा है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि विपक्ष की ओर से समय-समय पर यह आरोप लगाए जाते रहे है कि पंजाब में दिल्ली से सरकार चलाई जा रही है। अगर, पार्टी दिल्ली से किसी नेता का चयन करती है तो इन आरोपों को और बल मिलेगा। ऐसे में अरविंद केजरीवाल नहीं चाहेंगे कि विपक्ष की ओर से चलाए जा रहे इस नैरेटिव को हवा मिले। सूत्रों का कहना है कि कोई नाम फाइनल नहीं है। पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति इस पर फैसला लेगी। संजीव अरोड़ा की जगह पंजाब से ही किसी को राज्यसभा भेजे जाने की संभावना है।

पंजाब सरकार के सामने हैं कई चुनौतियां

सूत्रों का कहना है कि पंजाब सरकार को भी कई स्तर पर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल में आई बाढ़ के कारण सरकार के सामने कई चुनौतियां हैं, ऐसे में पार्टी नेतृत्व पंजाब के संगठन में किसी भी तरह का कोई विरोध न हो, इसको ध्यान में रखना भी अहम होगा। पंजाब में 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं और पंजाब सरकार को अपनी लैड पूलिंग पॉलिसी भी वापस लेनी पड़ी थी। महिलाओं को सम्मान राशि का वादा भी अभी पूरा करना है।

 

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

Seminar on “Leadership in Public

Jalandhar/ August 26/Daljeet Ajnoha :A  thought-provoking seminar on the theme “Leadership in Public Administration and Role of Ethical Governance” was successfully organized today at Apeejay Institute of Management and Engineering Technical Campus, Jalandhar, in...
article-image
पंजाब

उपमंडल स्तरीय कमेटी की बैठक में वृक्ष संरक्षण से जुड़े 28 मामलों पर हुई चर्चा

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : नॉन-फॉरेस्ट गवर्नमेंट एवं सार्वजनिक भूमि पर वृक्षों के संरक्षण हेतु नीति’ के अंतर्गत उपमंडल स्तरीय कमेटी, होशियारपुर की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता कमेटी के चेयरमैन-कम-एसडीएम...
article-image
पंजाब

पांच दिवसीय 13वां फूटबाल टूर्नामैंट व एथ्लैटिक मीट 25 से

गढ़शंकर। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह फूटबाल क्लब की ओर से 25 नवंबर से 29 नवंबर तक 13वें फूटबाल टूर्नामैंट व एथ्लैटिक मीट का आयोजन गढ़शंकर में करवाया जा रहा है। टूर्नामैंट के दौरान एक्स...
article-image
पंजाब

पुलिस ने गढ़शंकर, समुंदड़ा , बीनेवाल व सैला खुर्द में निकाला फ्लैग मार्च

गढ़शंकर । गढ़शंकर पुलिस ने आज डीएसपी दलजीत सिंह खख के नेतृत्व में गढ़शंकर के तमाम पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने गढ़शंकर में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान डीएसपी दलजीत सिंह खख ने कहा...
Translate »
error: Content is protected !!