मल्टी स्किल डेलवेपमेंट सैंटर में लगाए गए एक दिवसीय रोजगार मेले में 207 नौजवानों की नामी कंपनियों में हुई प्लेसमेंट

by

नौजवानों के लिए लाभप्रद साबित हो रहे जिले में लगाए गए रोजगार मेले: डिप्टी कमिश्नर
होशियारपुर :  डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत 7वें मैगा रोजगार मेलों की कड़ी में जिले में लगाए गए रोजगार मेले नौजवानों के लिए लाभप्रद साबित हो रहे हैं। वे आज मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर में लगाए गए एक दिवसीय रोजगार मेले के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस माह लगाए जा रहे रोजगार मेलों में सैंकड़ों नौजवानों की उनकी योज्यता अनुसार विभिन्न संस्थानों में प्लेसमेंट हुई है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आज लगे इस एक दिवसीय रोजगार मेले में सैंकड़ों नौजवानों ने शिरकत की, जिनमें से 207 प्रार्थियों की कंपनियों की ओर से इंटरव्यू लेकर मौके पर ही चयन कर लिया गया। उन्होंने कहा कि एक दिन में ही इतने लोगों को रोजगार मुहैया करवाना बड़ी बात है जिसके लिए जिला रोजगार ब्यूरो की टीम के अलावा आई हुई कंपनियां बधाई की पात्र है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में ल्यूमिनस, हैवलज, एजाइल हर्बल, बिग बाजार, बजाज इलैक्ट्रानिक्स, ओकाया इंटरनेशनल आदि कंपनियों की ओर से नौजवानों की प्लेसमेंट की गई। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से जहां नौजवानों को एक छत के नीचे रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं, वहीं नौजवानों को सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न स्व- रोजगार कार्यक्रमों के प्रति उत्साहित कर बैंकों से ऋण भी दिलवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नौजवानों को पैरों पर खड़ा करने के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो मुख्य भूमिका निभा रहा है। इसके अंतर्गत जहां उन्हें अधिक से अधिक नौकरियों के मौके मुहैया करवाए जा रहे हैं वहीं अपना कारोबार खोलने के लिए ऋण आदि की सुविधा भी दी जा रही है ताकि बेरोजगारी को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों में जहां कंपनियों व संस्थानों को कुशल उम्मीदवार मिल जाते हैं वहीं बेरोजगारों को एक ही स्थान पर बड़े संस्थानों से मिलने का मौका मिल जाता है।
रोजगार मेले में डिप्टी कमिश्नर व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने नौजवानों का हौंसला बढ़ाते हुए रोजगार हासिल करने आए नौजवानों से बात भी की। इस अवसर पर जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास व ट्रेनिंग अधिकारी गुरमेल सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा के अलावा अन्य अधिकारी  भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

कस्बा कोट फतूही में समागम दौरान पहुंचे राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी ऊना वाले : नशों को लेकर चिंता करते हुए उन्होंने कहा के हमारी युवा पीड़ी गलत मार्ग पर जाकर अपना भविष्य कर रही बर्बाद

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना कस्बा कोट फतूही में चल रही श्री मद भागवत कथा में शामिल होने के लिए विशेष तौर पर पहुंचे। इस...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज गढ़शंकर में “एजूटेक फेस्ट 2025” करवाए मुकाबले : 11 विभिन्न स्कूलों के 50 से अधिक विद्यार्थियों ने स्लोगन लिखने, पोस्टर बनाने, रंगोली बनाने तथा मॉडल पेशकारी में लिया भाग

गढ़शंकर, 7 फरवरी : शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंधन अधीन चल रहे बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज गढ़शंकर में प्रिंसिपल डॉक्टर अमनदीप हीरा के नेतृत्व में अंतर स्कूल मुकाबलों  के लिए एक दिवसीय...
article-image
पंजाब

खेलोंखेलों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब सरकार सदैव प्रयत्नशी: कैबिनेट मंत्री मीत हेयर

गढ़शंकर, 11 दिसम्बर : माननीय डिप्टी स्पीकर श्री जय कृष्ण सिंह रोड़ी के स्थानीय कार्यालय में पंजाब सरकार के प्रशासनिक सुधार, प्रिंटिंग स्टेशनरी, साइंस टेक्नोलॉजी, पर्यावरण, खेल और युवा सेवाएं और उच्च शिक्षा मंत्री...
article-image
पंजाब

DC ने उप मंडल टांडा व दसूहा के गांवों का दौरा कर सुनी लोगों की समस्याएं : कहा, एस.जी.पी.सी चुनावों के अंतर्गत वोटों की रजिस्ट्रेशन का कार्य 29 फरवरी तक

होशियारपुर, 11 जनवरी: डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने उप मंडल टांडा व दसूहा के गांवों गांव तलवंडी डड्डियां, बहादुरपुर, प्रेमपुर, जलालपुर, भूलपुर व दसूहा के गांव चक्क बामू का दौरा कर जहां लोगों की...
Translate »
error: Content is protected !!