मल्टी स्किल डेलवेपमेंट सैंटर में लगाए गए एक दिवसीय रोजगार मेले में 207 नौजवानों की नामी कंपनियों में हुई प्लेसमेंट

by

नौजवानों के लिए लाभप्रद साबित हो रहे जिले में लगाए गए रोजगार मेले: डिप्टी कमिश्नर
होशियारपुर :  डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने कहा कि पंजाब सरकार के घर-घर रोजगार योजना के अंतर्गत 7वें मैगा रोजगार मेलों की कड़ी में जिले में लगाए गए रोजगार मेले नौजवानों के लिए लाभप्रद साबित हो रहे हैं। वे आज मल्टी स्किल डेवलेपमेंट सैंटर होशियारपुर में लगाए गए एक दिवसीय रोजगार मेले के दौरान संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) हरबीर सिंह भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस माह लगाए जा रहे रोजगार मेलों में सैंकड़ों नौजवानों की उनकी योज्यता अनुसार विभिन्न संस्थानों में प्लेसमेंट हुई है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि आज लगे इस एक दिवसीय रोजगार मेले में सैंकड़ों नौजवानों ने शिरकत की, जिनमें से 207 प्रार्थियों की कंपनियों की ओर से इंटरव्यू लेकर मौके पर ही चयन कर लिया गया। उन्होंने कहा कि एक दिन में ही इतने लोगों को रोजगार मुहैया करवाना बड़ी बात है जिसके लिए जिला रोजगार ब्यूरो की टीम के अलावा आई हुई कंपनियां बधाई की पात्र है। उन्होंने बताया कि रोजगार मेले में ल्यूमिनस, हैवलज, एजाइल हर्बल, बिग बाजार, बजाज इलैक्ट्रानिक्स, ओकाया इंटरनेशनल आदि कंपनियों की ओर से नौजवानों की प्लेसमेंट की गई। उन्होंने कहा कि रोजगार मेलों के माध्यम से जहां नौजवानों को एक छत के नीचे रोजगार के अवसर मुहैया करवाए जा रहे हैं, वहीं नौजवानों को सरकार की ओर से चलाए जा रहे विभिन्न स्व- रोजगार कार्यक्रमों के प्रति उत्साहित कर बैंकों से ऋण भी दिलवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से नौजवानों को पैरों पर खड़ा करने के लिए जिला रोजगार व कारोबार ब्यूरो मुख्य भूमिका निभा रहा है। इसके अंतर्गत जहां उन्हें अधिक से अधिक नौकरियों के मौके मुहैया करवाए जा रहे हैं वहीं अपना कारोबार खोलने के लिए ऋण आदि की सुविधा भी दी जा रही है ताकि बेरोजगारी को खत्म किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे मेलों में जहां कंपनियों व संस्थानों को कुशल उम्मीदवार मिल जाते हैं वहीं बेरोजगारों को एक ही स्थान पर बड़े संस्थानों से मिलने का मौका मिल जाता है।
रोजगार मेले में डिप्टी कमिश्नर व अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने नौजवानों का हौंसला बढ़ाते हुए रोजगार हासिल करने आए नौजवानों से बात भी की। इस अवसर पर जिला रोजगार सृजन, कौशल विकास व ट्रेनिंग अधिकारी गुरमेल सिंह, प्लेसमेंट अधिकारी मंगेश सूद, कैरियर काउंसलर आदित्य राणा के अलावा अन्य अधिकारी  भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

राज्यपाल के खिलाफ 30 अक्तूबर को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और सुप्रीम कोर्ट की सहमति से ही सदन में तीनों मनी बिल पेश किए जाएंगे : मुख्यमंत्री भगवंत मान

चंडीगढ़ : पंजाब विधानसभा के दो दिवसीय सत्र के पहले दिन जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्यपाल हमें सीधे तौर पर धमकी दे रहे हैं कि कि ये...
article-image
पंजाब

भंडारे में दो लाख से अधिक संगत ने लंगर ग्रहण किया : श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा 27 जून से लगाया भंडारा शानो शौकत से संपन्न

गढ़शंकर : श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समस्त इलाका निवासियों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी की यात्रा तथा अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए...
article-image
पंजाब

*ABVP Hajipur Conducts Seminar on

Hajipur/ Daljeet Ajnoha /Jan.17 :  On the occasion of **Rashtriya Yuva Diwas**, Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad (ABVP) Hajipur organized a **Sangoshthi (Seminar)** on the topic **“Life of Swami Vivekananda”** at **SD Sarvitkari Vidya Mandir...
article-image
पंजाब

होशियारपुर लोक सभा सीट के लिए कुल 27 नामांकन हुए दाखिल : 15 मई को नामांकन पत्र की होगी पड़तालः रिटर्निंग अधिकारी

नामांकन भरने के अंतिम दिन 10 उम्मीदवारों ने कागज करवाए दाखिल होशियारपुर, 14 मई : लोक सभा चुनाव-2024 के लिए नामांकन पत्र भरने के आज अंतिम दिन लोक सभा क्षेत्र होशियारपुर से 10 उम्मीदवारों...
Translate »
error: Content is protected !!