गढ़शंकर : थाना गढ़शंकर पुलिस ने महिला को 73 ग्राम नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया है। एस. एच. ओ. गढ़शंकर हरप्रेम सिंह ने बताया कि गढ़शंकर पुलिस को नशे विरोधी अभियान को उस समय सफलता हासिल हुई जब इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने एक महिला से 73 ग्राम नशीला पदार्थ बरामद कर गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह पुलिस पार्टी के साथ संदेहास्पद लोगों की चैकिंग कर रहे थे तो कालेवाल ललिया गांव की और से पैदल चलकर आ रही महिला पर संदेह होने पर रोककर पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम गुरदीप कौर पत्नी हरविंदर सिंह निवासी रामपुर बिलड़ो बताया और तलाशी लेने पर उसके पास से नशीला पदार्थ बरामद हुआ। सब इंस्पेक्टर हरप्रेम सिंह ने बताया कि इस संबंध में गुरदीप कौर के विरुद्ध 22-61-85 एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी महिला का रिमांड लेने के बाद पूछताछ की जाएगी कि वह नशीला पदार्थ कहां से खरीदकर लाई थी और आगे किसे बिक्री करती थी।