मुख्यमंत्री मान ने बठिंडा में पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की : पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए इस बैठक को बुलाया गया था

by

बठिंडा : आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में लोकसभा की सभी 13 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए पार्टी पूरी मजबूती के साथ जमीनी स्तर पर काम में जुटी है। मुख्यमंत्री भगवंत मान पार्टी के उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं और आगामी चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं।  इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बठिंडा में पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

बठिंडा लोकसभा क्षेत्र में पार्टी की रणनीति तैयार करने के लिए इस बैठक को बुलाया गया था। इस बैठक की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा आज बठिंडा में विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई और बठिंडा लोकसभा क्षेत्र की रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान हमारे प्रत्याशी सरदार गुरुमीत सिंह खुड्डियां भी मौजूद रहे और सभी ने इस सीट को जिताने के लिए अपना समर्थन दिया। इन्कलाब जिंदाबाद।

गौर करने वाली बात है कि आम आदमी पार्टी की ओर से पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए 8 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा चुका है। जबकि पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अगले पांच दिन में कर दिया जाएगा। खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अगले पांच दिनों में पंजाब के सभी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। बता दें कि पंजाब में आम आदमी पार्टी किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं कर रही है। उसने इंडिया गठबंधन से अलग पंजाब में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। पार्टी को भरोसा है कि वह सभी 13 सीटों पर अकेले दम पर जीत दर्ज कर सकती है।

You may also like

पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

पूर्व पुलिस अधिकारी को उम्रकैद : दामाद को लापता करने के जुर्म में

मोहाली  :  मोहाली शहर के फेज 11 से लापता हुए गुरदीप सिंह के मामले में मोहाली के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलजिंदर सिंह सरां की अदालत ने सरकार और बचाव पक्ष की दलीलें...
पंजाब

एसएचओ गिरफ्तार, गनमैन फरार : पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेने पर विजिलेंस ने फिरोजपुर कैंट थाना के एसएचओ को किया गिरफ्तार

फिरोजपुर। दो पक्षों के बीच हुए विवाद को निपटाने के लिए में पंद्रह हजार रुपये रिश्वत लेने पर विजिलेंस ने फिरोजपुर कैंट थाना के एसएचओ को गिरफ्तार किया है। एसएचओ का गनमैन फरार हो...
पंजाब

दो कैंटरो की टक्कर में दोनों चालकों की मौत : माहिलपुर-होशियारपुर रोड पर बाहोवाल के पास हुई दुर्घटना

गढ़शंकर, 20 अक्तूबर  : माहिलपुर-होशियारपुर रोड पर बाहोवाल गांव के पास पुल पर आज सुबह करीब सात बजे दो कैटरो की आमने सामने टक्कर हो गई, इस टक्कर में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़...
error: Content is protected !!