गढ़शकर । दोआबा साहित्य सभा द्वारा मेजर सिंह फौजी लाइब्रेरी में कवि दरबार लगाया गया जिसमें भ्रूण हत्या, वातावरण, भ्रष्टाचार, बढ़ रही महंगाई तथा पंजाब में अमन-शांति बनाए रखने को लेकर कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। कवि दरबार में पवन भम्मियां, संतोख सिंह वीर, तारा सिंह चेड़ा, सरवण सिद्धू, ओमप्रकाश जख्मी, जसवीर कौर, मनजीत सिंह, तरन गेगों, अवतार पक्खोवाल, तरसेम भम्मियां, बलवीर खानपुरी तथा जोगा सिंह विशेष रुप से मौजूद थे।