मेडल वापस करने के लिए विश्वविद्यालय शिमला से एम कॉम में गोल्ड मेडलिस्ट दिव्यांग रेनू देवी वीरवार को पहुंचीं मुख्यमंत्री के द्वार

by
एएम नाथ। धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से एमकॉम में स्वर्ण पदक जीतने वाली दिव्यांग रेणु देवी गुरुवार को पदक लौटाने के लिए तपोवन स्थित मुख्यमंत्री के दरवाजे पर पहुंचीं। रेणु देवी येल, धर्मशाला की निवासी हैं और उन्होंने 2016 में एम.कॉम में टॉप किया था और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से स्वर्ण पदक जीता था।
स्वर्ण पदक विजेता रेणु को जब बेरोजगारी की समस्या परेशान करने लगी तो वह सीधे तपोवन जाकर मुख्यमंत्री से मिलीं और अपनी पीड़ा बताई।  पिता मोहब्बत सिंह ने बताया कि उनकी बेटी ने गोल्ड मेडल के साथ एमकॉम किया है और विभिन्न विभागों के लिए परीक्षाएं व साक्षात्कार भी दिए हैं, लेकिन अभी तक उसे कोई नौकरी नहीं मिली है। उसकी उपलब्धियां उसे खुद पर गर्व करने के बजाय तनावपूर्ण माहौल पैदा कर रही हैं, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया है। इसके बाद मैंने उसे सांत्वना दी और मुख्यमंत्री से मिलवाया। मेरी दिव्यांग बेटी ने निर्णय लिया है कि अब वह अपना पदक और प्रमाण पत्र मुख्यमंत्री को देगी।
रेणु देवी ने बताया कि वह दिव्यांग हैं। वह लंबे समय से परीक्षा की तैयारी कर रही है और दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही है। कई बार मैं परीक्षा के अंतिम चरण तक पहुंच गया हूं लेकिन अभी तक नौकरी नहीं पा सका हूं। उन्होंने कहा कि 2016 से सरकारें नौकरियां देने का वादा कर रही हैं, लेकिन आज तक लोगों को नौकरियों के लिए भटकना पड़ रहा है। रेणु ने सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जब किसी विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए नौकरियां निकाली जाती हैं तो विकलांग बच्चों के लिए सीमित पद क्यों आरक्षित किए जाते हैं? कुछ ही उम्मीदवारों को नौकरी क्यों मिलती है? इसके अलावा और भी बच्चे हैं जो तैयारी कर रहे हैं, उन्हें भी नौकरी दी जानी चाहिए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

DC मुकेश रेपसवाल ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत अप्राजिता… मैं चबा की कैलेंडर का किया विमोचन

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में हम सब का सहयोग जरूरी : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल एएम नाथ। चम्बा उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सुखाश्रय योजना: भूमिहीन निराश्रित बच्चों को मिलेगी जमीन, आवास निर्माण के लिए तीन लाख के अनुदान का प्रावधान

धर्मशाला 09 सितंबर। मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत 27 वर्ष आयु से पहले हुए अनाथ बच्चों के भूमिहीन होने पर तीन विस्वा भूमि प्रदान करने का प्रावधान है इसके साथ ही आवास सुविधा के...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हिम गौरव आई टी आई में नए सत्र के दाखिले का पहला चरण शुरू : प्रिंसीपल ई. अन्नया जोशी ने वताया कि संस्थान में इस सत्र के लिए विभिन्न कोर्स इलैक्ट्रोनिक्स मकैनिक, इलैक्ट्रीशियन, फिटर, वैल्डर, पलम्वर , मकैनिक डीजल में जारी दाखिला

सन्तोषगढ़ : 20 जुलाई : हिमाचल सरकार व भारत सरकार द्वारा क्राफट ट्रेनिंग स्कीम के अन्तर्गत संचलित हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ में नए सत्र के लिए दाखिले शुरू हो गए हैं जो...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री 11 को सौर ऊर्जा परियोजना भंजाल का करेंगे शिलान्यास : डीसी ने सिविल अस्पताल गगरेट और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाड़ी का किया औचक निरीक्षण

एएम नाथ।  ऊना, 10 जुलाई। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू वीरवार को गगरेट विधानसभा क्षेत्र के भंजाल में 5 मेगावाट क्षमता की सौर ऊर्जा परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा वे मत्स्य पालन विभाग...
Translate »
error: Content is protected !!