गढ़शंकर : गांव मँहिंदवानी में अध्यापक के घर के गेट पर कल रात करीव साढ़े नौ वजे वाईक स्वार दो युवकों ने तीन राऊंड फायर किए और फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद एसएचओ गढ़शंकर गुरिंद्रजीत सिंह नागरा पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लेकिन देर शाम तक पुलिस के हाथ कोई पुख्ता सुराग नहीं लगा।
गांव मैहिंदवानी में अध्यापक नरेश कुमार के घर कल रात करीव साढ़े नौ वजे दो युवक वाईक पर आए और तीन राऊंड फायर गेट पर किए और फरार हो गए। पुलिस ने तीन खाली खोल और मौके पर गिरे तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। रात के समय कुछ दूरी पर खड़े युवकों के मुताविक दो युवक वाईक पर आए पहले आगे निकल गए और फिर कुछ ही दूरी से वापिस आए और गेट पर गोलियां दाग दी। पहले हमें लगा किसी ने पटाके चलाए लेकिन जब उकत युवक तेजी से वाईक लेकर भागने लगे तो पता चला कि उकत युवकों ने गोलीयां चलाई है।
मास्टर नरेश कुमार : हमारी तो किसी के साथ दुशमनी नहीं है। रात गेट बंद कर हम घर के अंदर थे तो अचानक गोलियां गेट पर लगने की अवाज आई तो पता चला कि किसी ने गेट पर गोलियां मारी है।
एसएचओ गुरिंद्रजीत सिंह नागरा : सीसीटवी फुटेज खंगाल रहे है दो युवकों की फुटेज साहमने आ रही है। लेकिन रात के अंधेरे के कारण कुछ साफ नहीं है। अभी तक परिवार वालों ने ब्यान नहीं दिया। लेकिन सीआईए और हम टीमें बनाकर जांच में जुटे है। शीध्र आरोपी पकड़े जाएगे।
फोटो : गोलियों के गेट पर निशान और एसएचओ गुरिंद्रजीत ङ्क्षसंह नागरा सीसीटीवी फुटेज देखते हुए।
मैहिंदवानी में वाईक स्वार युवकों ने सरकारी अध्यापक के घर के गेट पर किए तीन राऊंड फायर, पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही : पुलिस ने किए तीन खाली खोल और तीन ङ्क्षजंदा कारतूस बरामद
Mar 24, 2024