मॉक ड्रिल: हवाई हमले की संभावित स्थिति में आपातकालीन रणनीति का किया प्रदर्शन

by

डी.ए.वी कालेज में सिविल डिफेंस के अंतर्गत सफल मॉक ड्रिल का आयोजन

होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा : जिला प्रशासन की सतर्कता नीति के तहत मंगलवार को डी.ए.वी. कॉलेज, होशियारपुर में सिविल डिफेंस संबंधी मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन के नेतृत्व में हुई इस ड्रिल में विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के एन.सी.सी. और एन.एस.एस. के विद्यार्थियों ने सक्रिय भाग लिया।

मॉक ड्रिल में हवाई हमले के दौरान की जाने वाली त्वरित प्रतिक्रिया को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान होम गार्ड, सिविल डिफेंस, स्वास्थ्य विभाग, फायर ब्रिगेड, पंजाब पुलिस और कई एन.जी.ओज़ ने अपनी भूमिकाएं कुशलता से निभाई। पंजाब होमगार्ड्स के अधिकारियों ने उपस्थित विद्यार्थियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

ड्रिल के समापन पर डिप्टी कमिश्नर आशिका जैन ने कहा कि यह अभ्यास सरकार की सतर्कता नीति के तहत किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय या आपातकालीन स्थिति में जिला प्रशासन की क्षमता और समन्वय की जांच की जा सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ एक मॉडल अभ्यास है, जिससे आम जनता को डरने या घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल का उद्देश्य नागरिकों को ऐसे हालात से मानसिक रूप से तैयार करना है। उन्होंने युवाओं से सरकारी निर्देशों का पालन करने और जागरूकता अभियानों में सहयोग देने की अपील की।

इस मॉक ड्रिल में सिविल डिफेंस, अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, 12 पंजाब एन.सी.सी., पुलिस और होम गार्ड के अधिकारियों एवं जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। अभ्यास के दौरान आपसी समन्वय और त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता की भी समीक्षा की गई।

एस.डी.एम. होशियारपुर गुरसिमरनजीत कौर ने मॉक ड्रिल का संचालन किया। पंजाब पुलिस, होम गार्ड, सिविल डिफेंस, स्वास्थ्य विभाग और फायर ब्रिगेड के सहयोग से यह अभ्यास सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस मौके पर तहसीलदार लारसन सिंगला, इंस्पेक्टर दविंदर सिंह, मनिंदर सिंह, चीफ वार्डन सिविल डिफेंस लोकेश पुरी समेत अन्य अधिकारी और वालंटियर्स भी उपस्थित रहे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

ट्रैफिक इंचार्ज सुभाष भगत को युवासेना ने उनके अच्छे कामों के लिए सम्मानित किया :‌ अर्जुन बग्गा 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा :  शिवसेना बाल ठाकरे के युवा सेना के जिला प्रधान अर्जुन बग्गा की अध्यक्षता में अंकित भल्ला , जसप्रीत सिंह , नव ठाकुर , जतिन ठाकुर , वंश नैय्यर की ओर से...
article-image
पंजाब

पेड़ों के महत्व को समझाने के लिए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : सत श्री अकाल दोआबा द्वारा माई भारत होशियारपुर के दिशा-निर्देश पर मैरी गोल्ड पब्लिक स्कूल में “इक रुक्ख मां दे नाम“ कार्यक्रम के तहत पेड़ों के महत्व को समझाने के लिए...
article-image
पंजाब

फतेहपुर खुर्द की पंचायत ने सांसद संत सींचेवाल को सौंपा ज्ञापन

गढ़शंकर, 6 अगस्त : गांव फतेहपुर खुर्द की पंचायत द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल तक नहर किनारे 500 मीटर कच्चे रास्ते को पक्का करने के लिए राज्यसभा सदस्य संत बलवीर सिंह सीचेवाल जी को...
article-image
पंजाब

संपत्ति छिपाई थी प्रियंका गांधी ने : वायनाड में अवैध घोषित हो जीत… भाजपा नेता की याचिका पर कांग्रेस सांसद को कोर्ट का नोटिस

वायनाड :   वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को केरल हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इस नोटिस का कनेक्शन वायनाड जीत से जुड़ा है। दरअसल, उपचुनाव में उनको टक्कर देने वाली बीजेपी...
Translate »
error: Content is protected !!